advertisement
संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament winter session) 29 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 नवंबर को कहा कि मुझे उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा और सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.
लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लेने का फैसला हो या मॉनसून सत्र की तरह पेगासस और पूर्वोत्तर भारत में चीनी घुसपैठ का मुद्दा, उम्मीद जताई जा रही है कि मॉनसून सत्र की तरह ही संसद के शीतकालीन सत्र में भी सरगर्मी तेज रहेगी.
देश से माफी मांगते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 19 अक्टूबर को तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की, जिसके खिलाफ मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान लगभग एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हालांकि एक साल के आंदोलन के बाद कृषि कानून पर सरकार को पीछे हटने पर मजबूर करने के बाद संसद के बाहर किसान उत्साहित हैं और उनकी अगली मांग MSP गारंटी पर कानून है. किसान आंदोलन का चेहरा बन कर उभरे राकेश टिकैत साफ कह चुके हैं कि जब तक सरकार संसद में कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, आंदोलन खत्म नहीं होगा. पीएम मोदी के घोषणा के बाद वो MSP गारंटी पर कानून बनाने की मांग कर चुके हैं.
संसद के अंदर विपक्ष भी सरकार को MSP गारंटी कानून पर घेरने को तैयार खड़ा है. राहुल गांधी ने किसानों के नाम अपने खुले पत्र में लिखा कि साथियों अभी संघर्ष खत्म नहीं हुआ है, MSP मुद्दा है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेना एक देर से लेकिन बहुत जरूरी कदम था लेकिन सरकार को एमएसपी की गारंटी देने के लिए एक कृषि कानून बनाने की मांग पर कार्रवाई करनी थी.
यहां तक कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं. वरुण गांधी ने पीएम मोदी से किसानों की फसलों के लिए वैधानिक एमएसपी गारंटी की मांग को स्वीकार करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनका आंदोलन इसके बिना समाप्त नहीं होगा.
पत्र में पीलीभीत से सांसद, वरुण गांधी ने बिना नाम लिए लखमीपुर खीरी में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'तेनी' के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
कांग्रेस चीन के साथ सीमा पर तनाव से निपटने के लिए सरकार पर हमला करती रही है, उस पर भारत की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता करने का आरोप लगा रही है जबकि केंद्र ने इस आरोप से इनकार किया है.
मॉनसून सत्र की तरह विपक्ष के पेगासस स्पाईवेयर मामले पर अपना विरोध जारी रखने की संभावना है जिसमें कारण मोदी सरकार बैकफुट पर दिख रही थी .
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना नॉटिंग की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह देखते हुए कि जासूसी के आरोप "गंभीर" थे और सच्चाई सामने आनी चाहिए, पैनल को अपनी रिपोर्ट "तेजी से" प्रस्तुत करने के लिए कहा.
पश्चिम बंगाल और पंजाब विधानसभा ने राज्य में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के केंद्र के कदम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.
माना जा रहा है कि कम से कम इन दो राज्यों की ओर से विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले सकता है.
ईडी और सीबीआई के निदेशकों के कार्यकाल को मौजूदा दो साल से बढ़ाकर पांच साल करने के लिए 14 नवंबर को सरकार दो अध्यादेशों लेकर आई.
केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगामी शीतकालीन सत्र से महज दो हफ्ते पहले अध्यादेश जारी करने को लेकर सरकार पर सवाल उठाया.
राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “अध्यादेशों ने ईडी और सीबीआई निदेशक के कार्यकाल को 2 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया है. संसद का शीतकालीन सत्र अब से दो सप्ताह बाद शुरू हो रहा है. निश्चिंत रहें, विपक्षी दल वह सब करेंगे जो भारत को एक निर्वाचित निरंकुशता में बदलने से रोकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined