advertisement
कोरोना वैक्सीन (COVID 19 Vaccine) को लेकर बुलाई गई संसदीय पैनल की बैठक में खूब ड्रामा हुआ. बताया गया है कि इस बैठक से कुछ बीजेपी सांसद उठकर चले गए. उनका कहना था कि वैक्सीन पॉलिसी पर बातचीत करने का ये वक्त सही नहीं है. वैक्सीन पॉलिसी को लेकर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश कर रहे थे.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि संसदीय पैनल की बैठक में किस तरह का पूरा ड्रामा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सरकार के साइंटिफिक एडवाइजर के विज राघवन, आईसीएमआर डीजी वीके भार्गव और तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.
दरअसल कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश की अध्यक्षता में ये बैठक बुलाई गई थी. जिसमें वैक्सीन डेवलपमेंट और कोरोना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी थी. साथ ही कोरोना के तमाम वेरिएंट्स की जेनेटिक सीक्वेसिंग को लेकर भी बातचीत तय हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसदों का ये कहना था कि पूरे देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. इस बीच पॉलिसी को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं है. इससे वैक्सीनेशन पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ये वक्त ऐसी चर्चा का नहीं है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि बैठक को आगे के लिए टाल दिया जाना चाहिए और इसके लिए वोटिंग होनी चाहिए.
बीजेपी नेताओं की वोटिंग वाली मांग पर पैनल की अध्यक्षता कर रहे जयराम रमेश ने कहा कि बैठक पहले से ही सहमति लेकर आयोजित होती है. उन्होंने कहा कि वोटिंग करवाने का कोई सवाल ही नहीं होता है, अगर ये उनकी अध्यक्षता में होने वाली आखिरी बैठक हो, तब भी वोटिंग नहीं होगी. इस दौरान अन्य विपक्षी सांसदों ने कहा कि उन्हें वैक्सीन को लेकर सवाल पूछने का अधिकारी है, क्योंकि जनता के प्रति जवाबदेह हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jun 2021,11:15 PM IST