मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मुफ्त राशन पाने वाले लोग,झूठे आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे"-संसद में बोले PM मोदी

"मुफ्त राशन पाने वाले लोग,झूठे आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे"-संसद में बोले PM मोदी

Budget Session: राहुल गांधी ने कहा- PM ने अडानी पर एक भी जवाब नहीं दिया, अगर मित्र नहीं हैं तो वे कहते जांच कराएंगे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</p></div>
i

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(Photo- PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने यूपीए के 10 साल के शासन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 घोटालों का दशक रहा लेकिन भारत में अब एक स्थिर और निर्णायक सरकार है. जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना गर्व की बात थी लेकिन कुछ लोग इससे चिढ़ गए.

पीएम मोदी के भाषण के दौरान ही कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया जबकि राहुल गांधी ने कहा कि "PM ने एक भी जवाब नहीं दिया. उनके भाषण से सच्चाई दिखती है."

आपको यहां पीएम मोदी के भाषण की 8 सबसे बड़ी बात बताते हैं.

1- "जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी से कुछ लोग चिढ़ गए"

पीएम मोदी ने कहा कि "आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है. ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है. वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं."

2. "2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा"

पीएम मोदी ने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "2010 में देश में राष्ट्रमंडल खेल हुए भारत की युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने बहुत बड़ा अवसर था, लेकिन CWG घोटाले में पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया. सदी के दूसरे दशक में देश की चर्चा ब्लैकआउट के नाते हुई. पूरे विश्व में ब्लैकआउट के वे दिन चर्चा में आ गए"

"2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा, लेकिन 2030 का दशक भारत का दशक है."
पीएम मोदी

3. बिना नाम लिए राहुल पर निशाना, पीएम मोदी का दिखा अंदाज शायराना

पीएम मोदी ने आज कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम,समर्थक…उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात, शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे. ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है…ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं"

4. "बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी पर अध्ययन होगा"

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का क्रेज है. कोरोना काल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी. बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है, उसका शिर्षक था 'द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी".

"मुझे भरोसा है कि भविष्य में हार्वर्ड ही नहीं बल्की बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी और डूबाने वाले लोगों पर अध्ययन होना ही है. ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने एक बात कही है कि, तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीान नहीं कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं"

5. "2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाले का दशक रहा"

भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा. UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा. हर नागरिक असुरक्षित था. चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना. 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था."

6. "एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं"

पीएम मोदी ने कहा कि "मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं"

"जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दी है. जब टीवी पर इस प्रकार की बातें कही गई तो अंदर पड़ा नफरत का भाव बाहर आ गया."
पीएम मोदी

7. "कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है"

PM मोदी ने सदन में कहा कि "आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है, तो यहां से निकल कर RBI को गाली देते हैं. 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं. सदन में जांच एजेंसियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई लोग इस सुर में सुर मिला रहे थे."

"इन्होंने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली..कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली... सेना पर आरोप"
PM मोदी

8. "मैंने भी लाल चौक पर झंडा फहराया है"

पीएम मोदी ने कहा "जो लोग हाल ही में J&K से लौटे हैं, उन्होंने देखा होगा कि आप J&K में कैसे जा सकते हैं. मैं भी लाल चौक पर तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकला था. आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे और कहा था, 'देखते हैं, किसने मां का दूध पिया है जो लाल चौक आके तिरंगा फेहरा पाए."

"उस दिन 24 जनवरी को एक जनसभा में मैंने कहा था, आतंकवादी ध्यान दें. 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं बिना सुरक्षा और बुलेटप्रूफ जैकेट के लाल चौक पहुंचूंगा. फैसला लाल चौक पर होगा किसने अपनी मां का दूध पिया है. फिर मैंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM ने एक भी जवाब नहीं दिया- राहुल गांधी 

PM मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "PM ने एक भी जवाब नहीं दिया. उनके भाषण से सच्चाई दिखती है. अगर(अडानी) मित्र नहीं है तो उनको(PM) कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे. शैल कंपनी, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे साफ है कि PM उनकी रक्षा कर रहे हैं."

राहुल ने क्या आरोप लगाए थे?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में गौतम अडानी (Gautam Adani) से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था. राहुल ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को बढ़ाने में मदद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि,

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि 2014 और 2022 के बीच अडानी की नेटवर्थ 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर कैसे हो गई. 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने पर अडानी 600वें से दूसरे रैंक पर चले गए, पता नहीं जादू था या क्या था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान इस नाम के बारे में लोग मुझसे ये कहते कि अडानी किसी भी बिजनेस (सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा) में फेल नहीं होते हैं. मेरी यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि अडानी को इतनी सफलता कैसे मिली, प्रधानमंत्री के साथ उनका क्या संबंध है? राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अडानी ने उन देशों में ठेके लिए, जिनका पीएम मोदी ने दौरा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Feb 2023,04:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT