advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने ममता की सरकार पर बंगाल की माटी को बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बंगाल को लोग इसकी कला और संस्कृति के लिए जानते थे, लेकिन अब हिंसा और अलोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जानते हैं.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री भले ही ममता दीदी हों, मगर यहां दादागिरी किसी और की चलती है."
मोदी ने कहा कि यहां की सभी सरकारी योजनाओं पर बिचौलियों का कब्जा है. साथ ही उन्होंने सीएम के धरना की राजनीति पर चुटकी ली.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए प्रधानमंत्री ने तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर मुस्लिम महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को शाहबानो केस की याद दिलाई और कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को धोखा दिया है.
साथ ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को उनके महिला होने की याद दिलाई. रैली में मोदी ने ममता से पूछा कि उनके लिए वोट ज्यादा कीमती है या मुस्लिम माता-बहनों की जिंदगी?
प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत अपने चिर-परिचित अंदाज में किया. मोदी ने लोगों को कहा कि उत्तर बंगाल से उनका पुराना और खास नाता है. उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने दिनों में चाय बेचने की बात कहकर लोगों के दिल में पैठ बनाने की कोशिश की.
पीएम मोदी को सुनने आए लोगों ने उनके आगमन पर अपने मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर उनका स्वागत किया. भाषण के समापन पर मोदी ने लोगों को उनके इस नायाब तरीके से स्वागत करने के धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी वापस सत्ता में आएगी और फिर दीदी का 'अत्याचारी शासन' बचने वाला नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Feb 2019,06:14 PM IST