मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM से मुलाकात के फौरन बाद CAA-NRC विरोधी धरने में पहुंचीं CM ममता

PM से मुलाकात के फौरन बाद CAA-NRC विरोधी धरने में पहुंचीं CM ममता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की कोलकाता के राजभवन में मुलाकात हुई.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
PM मोदी से मुलाकात के बाद धरने में शामिल हुईं ममता बनर्जी
i
PM मोदी से मुलाकात के बाद धरने में शामिल हुईं ममता बनर्जी
(फोटो: PMO, ANI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी ने उन्हें नयी दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है. बैठक के ठीक बाद बनर्जी सीएए के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं जहां उन्होंने अपना रुख दोहराया कि नये नागरिकता कानून को बंगाल में कभी भी लागू नहीं किया जायेगा.

‘‘ मैंने उन्हें यह भी कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मैंने उन्हें बताया कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. मैंने उनसे कहा कि वह इन मुद्दों पर फिर से विचार करें और सीएए वापस लें.’’
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बकाया वित्तीय सहायता के विषय को उठाया, जिसे राज्य को केंद्र से मिलना अभी बाकी है.

मैंने उनसे कहा कि जनता के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और किसी भी नागरिक को छोड़ना या प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि केन्द्र को इन मुद्दों और सीएए को वापस लेने पर फिर से विचार करना चाहिए.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्या जवाब दिया तो बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्यों से संबंधित मामले के बारे में, उन्होंने कहा कि वह दस्तावेजों और इन मुद्दों (सीएए, एनआरसी और एनपीआर) को देखेंगे. उन्होंने कहा कि वह कुछ सरकारी कार्यक्रमों के लिए आये हैं. इसलिए अगर कोई मौका आता है तो वह नयी दिल्ली में इन विषयों पर बोलेंगे.’’

कोलकाता में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी

इसके बाद बनर्जी ने राजभवन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित रानी रासमणि रोड पर पार्टी की सीएए विरोधी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए की अधिसूचना केवल कागज तक सीमित रहेगी और इसे न तो देश में और न ही बंगाल में लागू किया जायेगा. बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ सीएए अधिसूचना केवल कागज तक ही सीमित रहेगी और इसे कभी भी लागू नहीं किया जायेगा. हम सीएए लागू नहीं करेंगे...यह असंवैधानिक, अवैध और गलत है.’’

कोलकाता में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी

केंद्र ने शुक्रवार को एक गजट अधिसूचना में घोषणा की थी कि संशोधित नागरिकता अधिनियम 10 जनवरी से प्रभावी होगा. बनर्जी ने कहा कि जो लोग केंद्र की सत्ता में हैं, उन्हें केवल इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए कि उनके पास बहुमत (संसद में) हैं. उन्होंने रैली में कहा, ‘‘जिन लोगों को अभी स्थिति को समझना बाकी है, उन्हें अब जागना होगा. अपनी आंखें खुली रखते हुए सोने का कोई मतलब नहीं है.’’

पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात राजभवन में हुई थी, उसी राजभवन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर AISA नागरिकता कानून, NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. द क्विंट की इशाद्रिता लाहिड़ी की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए-

नागरिकता कानून बनने से पहले और बाद में कोलकाता में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बार ममता बनर्जी ने खुद रैलियों का नेतृत्व किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jan 2020,05:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT