मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी का चुनावी अभियान मेरठ से शुरू, कहा- भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो...

PM मोदी का चुनावी अभियान मेरठ से शुरू, कहा- भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो...

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत की.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi ने मेरठ में कहा -अभी तो विकास का ट्रेलर ही देखा है अभी बहुत आगे जाना है.</p></div>
i

PM Modi ने मेरठ में कहा -अभी तो विकास का ट्रेलर ही देखा है अभी बहुत आगे जाना है.

फोटो - PTI

advertisement

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत रविवार, 31 मार्च को की. इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले सौ दिनों में हमें कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तो विकास का ट्रेलर ही देखा है अभी बहुत आगे जाना है.

"मोदी को आने वाली पीढ़ियों की चिंता है. हमारा दस साल का रिपोर्ट कार्ड सामने है. जो असंभव था, वह हो रहा है. रामलला का मंदिर बन रहा है. ब्रज में कान्हा और राधा ने तो होली खेली ही, अवध में रामलला ने भी इस बार होली खेली."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बनाया, यह हजारों महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी अब सच्चाई बन चुका है. 370 भी असंभव लगता था. सरकार ने इसे हटाया और वहां तेजी से विकास भी हो रहा है. अब लोग 370 सीट का आशीर्वाद दे रहे हैं.

गरीबी पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी गरीबी को भली-भांति समझता है. मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना बनाई. 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं. जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे हमने पूजा है.

"मैं आपको याद कराना चाहता हूं कि जब भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तो चारों तरफ गरीबी थी, जब भारत 5वें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए. जब भारत दुनिया में नंबर 3 पर पहुंचेगा, तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, देश भी सशक्त होगा."

पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देते हुए कहा कि साथियों मैंने लाल किले से कहा था, यही समय है, सही समय है. भारत का समय आ गया है. भारत चल पड़ा है. आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं. आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है. आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं. आज देश की नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है. आज दुनियाभर में भारत की साख नई ऊंचाई पर है.

पीएम मोदी ने सैनिकों के मुद्दों को भी संबोधित किया और कहा कि हमने वन रैंक-वन पेंशन लागू किया. पूर्व सैनिकों को उनके हक के एक लाख करोड़ से ज्यादा रुपए दिए.

अपने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है.यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. आज पूरा देश कह रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार. 4 जून को 400 पार होगा.

"भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ एक्शन जरूर होगा"

पीएम मोदी ने कहा, "10 साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई है. हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा बीच में कोई और न हड़प पाए. हमारी सरकार ने कागजों से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं. पहले ऐसी सरकार थी, जिसका जन्म नहीं हुआ, ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे, ऐसे 10 करोड़ नाम मोदी ने हटाने की हिम्मत की. ऐसा करके हमने देशवासियों के 2.75 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं."

उन्होंने कहा, "मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं. इससे कुछ लोग बौखलाए हुए हैं, वो अपना आपा खो बैठे हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. ये चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है. जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बना लिया है. इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा. मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही है. कई भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT