लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने ओडिशा से 3, पंजाब से 6 और पश्चिम बंगाल से 2 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम जारी किया है.
इन 11 नामों में सबसे खास बात है कि इनमें से 7 तो बीजेपी में नई एंट्री हैं- कोई कुछ दिन पहले पार्टी बदल कर आया है तो कोई अपनी नौकरी छोड़कर. इसके अलावा पार्टी ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है. दिल्ली से मौजूदा सांसद हंस राज हंस को पार्टी ने अब पंजाब से उतारा है. चलिए आपको इस पूरी लिस्ट की खास बात बताए उससे पहले आप यह लिस्ट देखिये:
यह रही पूरी लिस्ट
लिस्ट में क्या है खास?
पंजाब
अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार होंगे. इन्होंने 19 मार्च को ही बीजेपी ज्वाइन किया था.
2019 में दिल्ली की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद बने गायक हंस राज हंस को पार्टी ने पंजाब की फरीदकोट (SC) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने सनी देओल का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर गुरदासपुर सीट से दिनेश सिंह 'बब्बू' को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को टिकट दिया है. परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. हाल ही में कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद इन्होंने 14 मार्च को बीजेपी ज्वाइन किया था.
लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू पार्टी के उम्मीदवार होंगे. 26 मार्च को ही लुधियाना से मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
AAP के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू 28 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें पार्टी ने जालंधर (SC) सीट से टिकट दिया है.
ओडिशा
28 मार्च हो बीजू जनता दल (बीजेडी) छोड़कर बीजेपी में आने वाले छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब को कटक से मैदान में उतारा गया है.
जाजपुर सीट पर बीजेपी ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के पूर्व डायरेक्टर रबीनारायण बेहरा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमिया कांता मल्लिक को BJD से हार का सामना करना पड़ा है. बेहरा ने 2019 में सरकारी सेवाओं से वॉलंटरी रिटायरमेंट ले ली और आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पार्टी ने कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही को टिकट दिया है. पाणिग्रही 2014 में भी इस सीट से उम्मीदवार थे और वो तीसरे नंबर पर रहे.
पश्चिम बंगाल
इंडियन पुलिस सेवा (आईपीएस) के पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद देबाशीष धर को पार्टी ने बीरभूम से टिकट दिया है.
झाड़ग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर के पद से इस्तीफा देने वाले डॉ. प्रणत टुडू को पार्टी ने झारग्राम (SC) सीट से टिकट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)