advertisement
किसान कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. मंगलवार को चौटाला ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. शाह के साथ बैठक में राज्य के सीए मनोहर लाल खट्टर भी शामिल थे, ये करीब डेढ़ घंटे चली.
ये बैठकों का दौर और मुलाकातों का सिलसिला ऐसे समय में चल रहा है जब किसान आंदोलन की वजह से सियासी गलियारों में बीजेपी-जेजेपी सरकार के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. शाह के साथ बैठक में दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी बुलाए गए थे.
मंगलवार को बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्रालय के बाहर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विपक्ष भले ही तमाम अटकलें लगाता रहे, लेकिन हरियाणा में उनकी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी.
किसान कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. मंगलवार को चौटाला ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. गृहमंत्री अमित शाह के साथ चली बैठक में गणतंत्र दिवस समारोहों को बगैर किसी बाधा के आयोजित करने से जुड़ीं तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से कहा, "गणतंत्र दिवस किसी पार्टी का नहीं, बल्कि सबका है. इसमें सबको सहयोग करना चाहिए. मीटिंग में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई."
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा में किसानों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राज्य में एक किसान सभा भी किसानों ने नहीं होने दी थी. सभास्थल पर उपद्रव के कारण मुख्यमंत्री की सभा नहीं हो पाई थी. सहयोगी जेजेपी के कुछ नेता भी किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं, जिससे गठबंधन को लेकर अटकलें लग रही हैं. किसान आंदोलन के मसले पर इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गृहमंत्री शाह के साथ बैठक हो चुकी है.
गृहमंत्री के साथ आज हरियाणा के दोनों शीर्ष नेताओं की बैठक इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बैठक में कोर्ट के फैसले और किसानों के रुख पर चर्चा हुई. किसान नेताओं ने फिलहाल आंदोलन खत्म न करने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined