मेंबर्स के लिए
lock close icon

कोलकाता रैली पर बोले PM मोदी- करारा जवाब मिलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटक पर लिखा, विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

कोलकाता में हुई विपक्ष की महारैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, वे लोग कोलकाता में बीजेपी को रोकने के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. 130 करोड़ भारतीय विपक्ष के इस खेल को देख रहे हैं. देश इनको करारा जवाब देगा.”

पीएम मोदी ने विपक्ष की महारैली पर हमला करते हुए ट्विटर पर आगे लिखा, “वे लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन जिस राज्य में उनकी सरकार है, वहां लोकल चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से नहीं करा पाते हैं.”

बता दें कि यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में शनिवार को विपक्षी नेताओं का जमघट लगवा दिया. इस मौके पर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल, शरद यादव, ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा समेत चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं ने संबोधित किया.

इससे पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन जैसे विपक्ष के दिग्गज शुक्रवार को ही रैली में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंच चुके थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी. बदले में शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा, “राफेल डील पर जवाब दो वरना लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है.”

बीजेपी ने कहा कि शत्रु के एक्शन अब सीमा के बाहर जा रहे हैं. इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों की रैली में कहा, “अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. मैं सच के साथ, सिद्धातों के साथ समझौता नहीं कर सकता.”

ममता की इस महारैली को बीजेपी के खिलाफ उनका प्रदर्शन माना जा रहा है. बीजेपी भी कोलकाता में रैली करने वाली है. लेकिन इससे पहले ममता ने महारैली कर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT