Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी बोले ‘बंगाल में सिर्फ 1 विधायक’– इस बयान में कितनी सच्चाई?

PM मोदी बोले ‘बंगाल में सिर्फ 1 विधायक’– इस बयान में कितनी सच्चाई?

पीएम मोदी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को केवल एक विधायक है. 

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: एपी)
i
null
(फोटो: एपी)

advertisement

दादरा नगर हवेली की एक सभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा विपक्ष पश्चिम बंगाल में इकठ्ठा हुआ है. जबकि वहां उनका सिर्फ एक विधायक है, फिर भी बीजेपी के डर से पूरे विपक्ष को वहां एक साथ आना पड़ा.

बंगाल में पीएम के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनका सिर्फ एक विधायक है. इस आर्टिकल में इसी बात के तथ्यों की जांच की जा रही है.

पीएम मोदी ने ममता की महारैली पर निशाना साधते हुए कहा:

<b>पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक है. लेकिन वहां बीजेपी का डर है. पूरा देश वहां इकठ्ठा है. महज एक विधायक वाली पार्टी ने सभी विपक्षीय पार्टियों की नींद उड़ा दी है. क्योंकि हम सत्य का रास्ते पर चलते हैं. हमारे पास एक विधायक होने के बावजूद भी वहां सभी पार्टियां जमा हुई हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं.</b>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी का दावा सच या झूठ?

पीएम मोदी के की बात की अधिकारिक जांच के लिए हमने पश्चिम बंगाल विधान सभा की वेबसाइट से पुष्टि करने की कोशिश की. साइट के मुताबिक, बंगाल में बीजेपी के तीन विधायक, मनोज टिग्गा, स्वाधीन कुमार सरकार और दिलीप कुमार घोष हैं.

(फोटो: Screenshot from the website)

हमने सोचा शायद पीएम मोदी ने गलती से सांसद की जगह विधायक कह दिया हो. इसके लिए हमने पश्चिम बंगाल से बीजेपी के कितने सासंद हैं इसकी भी जांच की. पश्चिम बंगाल से बीजेपी तीन सांसद हैं. इसमें एक एंग्लों-इंडियन भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ने नॉमिनेट किया था. जॉर्ज बेकर नाम के ये नॉमिनेटेड सांसद भी बीजेपी से हैं.

(फोटो: Screenshot from the Lok Sabha website)

श्री एस एस आलुवालिया दार्जलिंग से और बाबुल सुप्रियो आसंसोल से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं. इस तरह से हमारी पड़ताल में पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल में केवल एक विधायक होने का दावा झूठा निकला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jan 2019,07:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT