advertisement
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार गुजरात पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम ने रोड शो निकाला और अब अहमदाबाद बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाएंगे.
वहीं 27 मई को पीएम का बनारस जाने का कार्यक्रम का है, जहां वो बनारस की जनता को अपनी जीत के लिए शुक्रिया अदा करेंगे. पीएम मोदी इस बार बनारस से साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंच गए हैं. गांधीनगर स्थित मां के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.
पीएम मोदी अहमदाबाद स्थित बीजेपी ऑफिस से निकल चुके हैं. अब थोड़ी देर में मोदी अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचेंगे.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए सबसे पहले सूरत अग्निकांड पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “सूरत अग्निकांड के परिवारों को ईश्वर शक्ति दें. इस घटना पर जितना दुख जताया जाए कम है.”
प्रधानमंत्री एयर पोर्ट से रोड शो निकालते हुए बीजेपी दफ्तर जा रहे हैं, जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के बाहर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.
दूसरी बार और भी बड़े बहुमत के साथ जीतने के बाद नरेंद्र मोदी आज अपनी मां से आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे हैं. मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां से वो अपने घर के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह आज शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां बीजेपी कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे. इस दौरान मोदी एयरपोर्ट पर बनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद खानपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है.
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा, इसकी तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- मोदी की सांसदों को नसीहत, छपास-दिखास और मंत्री पद की चाहत से बचो
पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ट्वीट करके अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी.
Published: 26 May 2019,08:13 AM IST