advertisement
प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कांग्रेस पहले से ही बेचैन थी. जैसे ही प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दादा को इस कार्यक्रम में शामिल न होने की नसीहत दी, वैसे ही कांग्रेस के कई नेताओं ने भी प्रणब मुखर्जी को सलाह देनी शुरू कर दी.
प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता नागपुर जाकर ‘बीजेपी और आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' का मौका दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके ‘‘भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें रह जाएंगी.''
शर्मिष्ठा ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने की बजाय राजनीति छोड़ना पसंद करेंगी. दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह इस घटना से समझें कि बीजेपी का दुष्प्रचार (डर्टी ट्रिक्स) विभाग किस तरह से काम करता है.
शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया,
बुधवार को प्रणब मुखर्जी के नागपुर के लिए रवाना होने से पहले उनकी बेटी शर्मिष्ठा के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आईं थीं, जिन्हें शर्मिष्ठा ने सिरे से खारिज कर दिया. शर्मिष्ठा ने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.
शर्मिष्ठा ने एक अन्य ट्वीट में कहा,
प्रणब को आरएसएस के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा, 'मैंने प्रणब दा से इसकी उम्मीद नहीं की थी.'
शर्मिष्ठा से पहले संदीप दीक्षित, सीके जाफर शरीफ और कांग्रेस के कई अन्य नेता पूर्व राष्ट्रपति के इस कदम पर सवाल खड़े कर चुके हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संघ के कार्यक्रम में जाना ‘ गलत नहीं ' है क्योंकि वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति और बहुत अच्छे चिंतक हैं. शिंदे ने कहा , ‘प्रणब मुखर्जी एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं. वह हमेशा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण सामने रखेंगे और वहां (आरएसएस के कार्यक्रम में) भी वह वही करेंगे. वह बहुत अच्छे चिंतक हैं और उनका वहां जाना और उस मंच पर भाषण देना एक महत्वपूर्ण बात है.''
उन्होंने कहा कि मुखर्जी का संघ के कार्यक्रम में शामिल होना गलत नहीं है और अगर उनके विचारों से संघ में कुछ सुधार आता है तो हमें बहुत खुशी होगी.
ये भी पढ़ें-
नागपुर में आज RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रणब मुखर्जी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jun 2018,01:24 PM IST