मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर नीतीश ने 10 लाख नौकरी भी दे दी तो वापस ले लूंगा अपना अभियान- प्रशांत किशोर

अगर नीतीश ने 10 लाख नौकरी भी दे दी तो वापस ले लूंगा अपना अभियान- प्रशांत किशोर

Prashant Kishor ने अगले चुनाव से पहले बिहार में फिर से उलटफेर की भविष्यवाणी की है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रशांत किशोर </p></div>
i

प्रशांत किशोर

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

चुनावी रणनीतीकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का नई महागठबंधन सरकार को लेकर बयान आया है. जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के 10 लाख रोजगार वाले दावों पर कहा है कि अगर नीतीश कुमार अगले एक साल या दो साल में 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो मैं अपनी मुहीम छोड़कर उनको बिना विवाद अपना नेता मान लूंगा.

प्रशांत किशोर ने सरकार के नौकरी देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा,

‘‘स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही है यह सरकार, नई नौकरियां कहां से दे पाएगी.''

प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 लाख नौकरियों का वादा जनता को बेवकूफ बनाने का सीधा साधा तरीका है.

बिहार में होगा बड़ा उलटफेर

प्रशांत किशोर ने आने वाले समय में प्रदेश में राजनीतिक उठा-पठक की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी.''

'कुर्सी पर फेविकोल लगा कर बैठे हैं नीतीश कुमार'

प्रशांत यही नहीं रुके, उन्होंने अपने पुराने नेता नीतीश कुमार पर कुर्सी पर चिपके रहने तक जैसी बात कह दी. प्रशांत ने कहा, "फेवीकोल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है. जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है."

हालांकि उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी, वहीं पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि हमारा लक्ष्य राज्य के सरकारी और निजी क्षेत्रों में 20 लाख लोगों को रोजगार देने का है.

प्रशांत किशोर अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पटोरी में नंदनी हाई स्कूल मोहिउद्दीननगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Aug 2022,12:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT