advertisement
भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election) के लिए चुनावी मंच तैयार हो चुका है. नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी के बाद सिर्फ NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ही रेस में बचे 2 उम्मीदवार हैं. NDA की पूर्व सहयोगी अकाली दल ने शुक्रवार, 1 जून को द्रौपदी मुर्मू के लिए अपने समर्थन की घोषणा कर दी है. ऐसी स्थिति में देखते हैं कि अभी राष्ट्रपति चुनाव में नंबर गेम क्या कहता है? यशवंत सिन्हा पर NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बढ़त कितनी मजबूत हो गयी है?
आपको बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव के कुल 98 लोगों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया था. इनमें से NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को छोड़कर बाकी के 96 लोगों के नॉमिनेशन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है.
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के साथ-साथ राज्यों के विधायक भी अपना वोट देते हैं. अभी राज्यसभा में 233, लोकसभा में 543 और सभी राज्यों की विधानसभा में मिलाकर 4120 सीटे हैं . यानी मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 4896 है. हर राज्य के लोगों को समान प्रतिनिधित्व मिले इसलिए हर राज्य की वोट वैल्यू अलग-अलग होती है. 4896 मतदाताओं के वोट की वैल्यू 10,69,358 है.
देश की संसद में और तमाम राज्यों में शानदार चुनावी प्रदर्शन के दम पर बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन के पास कुल वोट का करीब 48% वोट है. कुल वोट 10.86 लाख हैं तो उसमें बीजेपी प्लस के पास 5.26 लाख वोट हैं. दूसरी तरफ बहुमत का आंकड़ा 5.43 लाख है. यानी अकेले के दम पर NDA अपनी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जीत की दहलीज के पास पहुंचा सकता है, उसके पार नहीं.
बीजू जनता दल (BJD), YSRCP और अकाली दल जैसी पार्टियों ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. BJD के पास 31,686 वोट, YSRCP के पास 45,550 वोट हैं. यानी द्रौपदी मुर्मू इनमें से किसी एक के समर्थन से भी आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लेंगी.
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
अकाली दल
बीजू जनता दल (BJD)
YSR कांग्रेस
जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू)
AIADMK
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)
अपना दल (सोनेवाल)
निषाद पार्टी
बहुजन समाज पार्टी (BSP)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF)
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP)
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM)
असम गण परिषद (AGP)
पट्टाली मक्कल काची (PMK)
AINR कांग्रेस
जननायक जनता पार्टी (JJP)
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP)
इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT)
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL)
दूसरी तरफ विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी कमजोर दिख रही है. यशवंत सिन्हा का नाम सामने रखने वालीं TMC सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पलटी मारती दिख रहीं हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी ने हमसे पहले चर्चा की होती और बताया होता कि उनकी उम्मीदवार एक आदिवासी महिला हैं तो हम भी उनका समर्थन करते.
सीएम बनर्जी ने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा का उद्घाटन करने के बाद कहा कि " मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में द्रौपदी मुर्मू के जीतने की अधिक संभावना है, खासकर महाराष्ट्र में जो हुआ उसके बाद".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined