मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका ने राहुल को चिट्ठी में क्यों लिखा-मैं पार्टी में सेफ नहीं

प्रियंका ने राहुल को चिट्ठी में क्यों लिखा-मैं पार्टी में सेफ नहीं

प्रियंका चतुर्वेदी फिलहाल शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस पार्टी से प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया इस्तीफा.
i
कांग्रेस पार्टी से प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया इस्तीफा.
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका ने पार्टी के भीतर सम्मान को लेकर भी सवाल उठाएं हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि पार्टी जिस महिला सुरक्षा, सशक्ति‍करण और महिलाओं के अधिकार की वकालत करती है, वो पार्टी के कुछ लोगों की विचारधारा में नजर नहीं आती है.

प्रियंका चतुर्वेदी अब शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के सबको साथ लेकर चलने की विचार ने उन्हें प्रभावित किया था, इसलिए 10 साल पहले वह पार्टी में शामिल हुईं.

प्रियंका ने अपने इस्तीफे में लिखा है :

मैं भारी मन से यह इस्तीफा लिख रही हूं. मैंने 10 साल पहले मुंबई के यूथ कांग्रेस की सदस्य के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वाइन की थी, क्योंकि मैं पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखती थी. मेरा मानना था कि पार्टी समावेशी, उदारवादी और प्रगतिशील राजनीति के नजरिए पर काम करती है. इन दस सालों में पार्टी ने मुझे राजनीति सीखने और सार्वजनिक जीवन जीने के लिए कई मंच दिए, साथ ही मैंने भी पार्टी के नजरिए और संदेश को आगे ले जाने के लिए काम किया. इन दिनों जब मैं पार्टी के साथ जुड़ी थी, तो विपरीत परिस्थितियों में भी मैंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए 100 प्रतिशत से ज्यादा निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम किया.

“पार्टी के लिए निजी धमकियां, बदनामी और गालियां झेली”

प्रियंका आगे लिखती हैं, “मुझे आपको यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि मैंने किस हद तक निजी धमकियां, बदनामी और गालियां झेलीं. यहां तक कि मेरा परिवार और मेरे बच्चे भी इसका शिकार हुए. मैंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि इन सब के बदले में पार्टी मुझे कुछ देगी या मेरी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करेगी. पिछले कुछ हफ्तों में मुझे कई चीजों से ऐसा महसूस हुआ कि पार्टी में मेरी और मेरे कामों को महत्व नहीं दिया जा रहा है, इसीलिए मैं इस सफर को खत्म करना चाहती हूं.”

‘मैं बहुत भारी मन से आज पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं. पिछले 10 सालों में पार्टी की तरफ से मुझे कई जिम्मेदारी मिली और निजी स्तर पर मैंने बहुत कुछ सीखा. हालांकि कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि पार्टी में मेरे काम की अब कोई कद्र नहीं रही है. मुझे ऐसा लगने लगा कि संगठन के लिए मैं जितना वक्त और बिताऊंगी, वह मेरे सम्मान और गरिमा से समझौता होगा.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी पर लगाया आरोप

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा :

मैं मानती हूं कि अब जितना ज्यादा समय मैं पार्टी में बिताऊंगी, उतना ही मेरे आत्म सम्मान और मर्यादा को ठेस पहुंचेगी. मुझे इस बात का दुख है कि एक तरफ पार्टी महिलाओं की सुरक्षा, मान-मर्यादा और सशक्ति‍करण की बात करती है और दूसरी तरफ पार्टी के कुछ सदस्यों का आचरण ठीक इसके उलट है. मैं पार्टी की आधिकारिक ड्यूटी पर थी, जब मेरे साथ कुछ सदस्यों ने बदसलूकी की. इतने गंभीर मामले को भी पार्टी ने केवल इसलिए नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि चुनाव पर इसका बड़ा असर पड़ सकता था. इस अपमान ने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं कांग्रेस छोड़ कर बाकी चीजों पर ध्यान दूं.

10 साल पहले प्रियंका कांग्रेस में हुई थीं शामिल

रोज शाम टीवी पर कांग्रेस पार्टी का बचाव और पक्ष रखने वाली प्रियंका ने 2010 में राजनीति में कदम रखा था. 2012 में उन्हें मुंबई के भारतीय युवा कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी का पद सौंपा गया था.

पीआर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही वो किताबों पर रिव्यू के लिए ब्लॉग भी लिखती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जिस वजह से यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने 2013 में उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. प्रियंका कांग्रेस के दमदार प्रवक्ताओं में गिनी जाती थीं.

क्यों प्रियंका ने दिया इस्तीफा?

बता दें कि 17 अप्रैल को प्रियंका ने उनके साथ बदसलूकी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी में फिर से लेने के फैसले पर नाराजगी जताई थी.

दरअसल प्रियंका तब शुरू हुआ, जब प्रियंका चतुर्वेदी सितंबर 2018 में राफेल मुद्दे पर मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं. इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के साथ कथित तौर पर बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन लोगों को पार्टी से सस्‍पेंड कर दिया गया था. लेकिन अब दोबारा उन लोगों को पार्टी में शामिल कर लिया गया है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें इस बात की जानकारी थी कि ससपेंड किये गए सदस्यों ने अपने व्यवहार और आचरण के लिए खेद जताया है. उनके अनुरोध पर उन्हें पार्टी में फिर से शामिल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Apr 2019,02:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT