advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा बुधवार को चित्रकूट में रामघाट पर महिलाओं के साथ सीधा संवाद 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' शुरू करेंगी. इस जगह को इसलिए चुना गया है, क्योंकि चित्रकूट का धार्मिक महत्व है और इसकी अपनी पहचान रही है. कांग्रेस महासचिव इस क्षेत्र के मंदिर में भी जाएंगी. कांग्रेस इस आयोजन से महिला वोट बैंक में पैठ बनने की उम्मीद कर रही है.
अन्य आश्वासनों में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10,000 रुपये का मानदेय देना शामिल है, आरक्षण के प्रावधानों के मुताबिक, 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, वृद्ध विधवाओं को 1,000 रुपये पेंशन, और 75 कौशल विद्यालय खोलना, जिनका नाम राज्य की बहादुर महिलाओं के नाम पर रखा जाएगा.
कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महिला शक्ति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. प्रियंका ने पिछले महीने कहा था कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा और सभी स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined