advertisement
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी से बदसलूकी के खिलाफ रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और भोपाल में प्रदर्शन किया. दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने यूपी भवन के सामने यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी का पुतलना जलाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. भोपला में कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया.
दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां लेकर भी प्रदर्शन किया.
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. लोकल एमएलए आरिश मसूद के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने यूपी पुलिस मुर्दाबाद के बैनर लिए हुए थे. इस प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी ‘योगी और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे.
बता दें कि यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी से बदसलूकी के आरोपों से इंकार किया है.
प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ जफर के परिवार से मिलने जा रही थीं. सदफ जफर को यूपी पुलिस ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार किया है. सदफ जफर की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जेल में जफर के साथ 'थर्ड डिग्री' से भी बुरा व्यवहार हो रहा है..
यूपी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यूपी कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता और टीचर रह चुकीं सदफ जफर की जिस बेरहमी से पिटाई की गई वह पुलिसिया जुल्म की नजीर बन गई . पूरे देश में लखनऊ की इस पूर्व टीचर के खिलाफ पुलिस की क्रूर कार्रवाई की चर्चा हो रही है.
लखनऊ में 19 दिसंबर को सीएए के खिलाफ जबरदस्त रैली हुई. जफर इसमें शामिल थीं. परिवर्तन चौक पर जब शरारती तत्वों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो उन्होंने इसे फेसबुक पर लाइव कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो भी वह लाइव थीं. इनमें से एक वीडियो में वह यह कहती दिख रही हैं यहां तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों में मिलीभगत है. जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Dec 2019,07:54 PM IST