मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब | AAP सरकार का शपथ ग्रहण- क्या रही है मंत्रियों की राजनीति

पंजाब | AAP सरकार का शपथ ग्रहण- क्या रही है मंत्रियों की राजनीति

CM भगवंत मान के कहा- हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब: आज होगा AAP सरकार के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण, कौन से विधायक बनेंगे मंत्री?</p></div>
i

पंजाब: आज होगा AAP सरकार के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण, कौन से विधायक बनेंगे मंत्री?

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

पंजाब (Punjab) के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो चुका है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के नए मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.

आइए जानते हैं कि पंजाब की नई सरकार में कौन-कौन से विधायक मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे.

हरपाल चीमा

हरपाल सिंह चीमा पंजाब के दिरबा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, जो लगातार दूसरी बार MLA चुने गए हैं. पहली बार मिली जीत के बाद वो विपक्ष के नेता बने और अब मंत्री पद मिलने जा रहा है.

हरपाल सिंह पेशे से वकील हैं और संगरूर के बार काउंसिल के प्रधान रह चुके हैं. मालेरकोटला के बेअदबी मामले में दिल्ली से AAP के विधायक नरेश कुमार का नाम आने के बाद हरपाल चीमा आम आदमी पार्टी के संपर्क में आए थे. उस वक्त वो दिल्ली के AAP विधायक नरेश कुमार के केस में पैरवी कर रहे थे. इस दौरान ही वो आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडरशिप के संपर्क में भी आए.

डॉ. बलजीत कौर

पंजाब की मलौत सीट पर डॉ. बलजीत कौर अकाली दल के हरप्रीत सिंह को 40 हजार से अधिक वोटों से हराकर विधायक पद हासिल की हैं. वो फरीदकोट के पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. बलजीत कौर पिछले करीब 4 साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं.

बलजीत कौर की बात की जाए तो वो पेशे से आंख की डॉक्टर हैं. उन्होंने MBBS और MS की पढ़ाई की है. उन्हें भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ सर्जन की पुरस्कार भी दिया जा चुका है. उन्होंने अपनी नौकरी से रिटारयरमेंट ले ही है. वो सिविल अस्पताल मुक्तसर में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्य कर रही थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बलजीत कौर ने अपने नाम का एलान होने पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. जब लोग बधाई देने लगे तो मुझे इसके बारे में पता चला.'

हरभजन सिंह ईटीओ

हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला विधानसभी सीट से विधायक चुने गए हैं. उनके खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के सतिंदरजीत सिंह छज्जलवाड़ी और कांग्रेस के सुखविंदर सिंह डैनी मैदान में थे. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक हरभजन सिंह पेशे से वकील हैं और उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉ विजय सिंगला

AAP नेता विजय सिंगला, मानसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुचे हैं. बता दें कि यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था. उनकी सीट इसलिए हॉट बन गई क्योंकि कांग्रेस ने गायक सिद्धू मूसेवाला को वहां से उम्मीदवार बनाया था.

बता दें कि विजय सिंगला पेशे से दांत के डॉक्टर हैं.

गुरमीत सिंह मीत हेयर

गुरमीत सिंह मीत हेयर, बरनाला विधानसभी सीट से दूसरी बार आम आदमी पार्टी के विधायक बने हैं. इस बार उन्होंने इस सीट से अकाली दल के कुलवंत सिंह को हराया है. गुरमीत सिंह की आय के मुख्य स्रोत विधायक का वेतन और कृषि है.

बता दें कि उन्होंने विवेकानंद प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

गुरमीत सिंह मीत हेयर करीब एक दशक पहले आईएएस की तैयारी करने के दौरान अन्ना हजारे आंदोलन के समय आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.

कुलदीप सिंह धालीवाल

कुलदीप सिंह धालीवाल, अजनाला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वो अमृतसर जिले के जगदेव कलां गांव के रहने वाले हैं.

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ इस सीट पर कांग्रेस के हरप्रताप सिंह अजनाला और पंजाब लोक कांग्रेस के सुरजीत सिंह चुनाव मैदान में थे. कुलदीप सिंह ने 10वीं तक शिक्षा हासिल की है. उनका परिवार कांग्रेस का सदस्य रह चुका है.

लालजीत सिंह भुल्लर

लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी विधायक चुने गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह और पंजाब लोक कांग्रेस के जसकरन गिल से था. बता दें कि लालजीत 12वीं तक की शिक्षा हासिल किए हैं.

ब्रम्हशंकर शर्मा

ब्रह्म शंकर शर्मा, होशियारपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वो होशियारपुर के निवासी भी हैं. इस सीट पर उनके सामने मैदान में कांग्रेस की ओर से सुंदर शाम अरोड़ा और बीजेपी से तीक्ष्ण सूद थे. ब्रह्म शंकर ने 12वीं तक शिक्षा हासिल की है.

लाल चंद कटारुचक

लालचंद पंजाब की भोज विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वो पठानकोट के कटारुचक गांव के रहने वाले हैं. चुनाव में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. चुनाव के दौरान उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जोगिंदर पाल और बीजेपी ने सीमा रानी को मौदान में उतारा था. लाल चंद ने 10वीं कक्षा तक शिक्षा हासिल की है.

हलफनामें के मुताबिक लाल चंद एक सोशल वर्कर हैं और उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है. चल संपत्ति के रूप में उनके पास एक स्विफ्ट कार और एक होंडा एक्टिवा है.

हरजोत सिंह बैंस

हरजोत सिंह बैंस, आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वो रूपनगर जिले के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर उनके खिलाफ कंवर पाल सिंह और बीजेपी की ओर से डॉ.परमिंदर शर्मा मैदान में थे.

बता दें कि हरजोत सिंह पेशे से वकील हैं और उन्होंने बीए एलएलबी की पढ़ाई की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Mar 2022,10:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT