मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मान की डिबेट सब AAP की नौटंकी": जाखड़-मजीठिया ने पंजाब में बहस से किया इंकार

"मान की डिबेट सब AAP की नौटंकी": जाखड़-मजीठिया ने पंजाब में बहस से किया इंकार

Pujab के विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें बहस में शामिल होने के लिए कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब: खुली बहस के लिए AAP सरकार की तैयारियां, विपक्षी नेताओं ने लगाए आरोप</p></div>
i

पंजाब: खुली बहस के लिए AAP सरकार की तैयारियां, विपक्षी नेताओं ने लगाए आरोप

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पंजाब (Punjab) से संबंधित मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती देते हुए, विपक्षी दलों ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा निमंत्रण या पास नहीं दिया गया है. नेताओं ने इस बात को केवल एक नौटंकी और PR करार दिया और आम आदमी पार्टी सरकार पर वास्तविक मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.

लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. मनमोहन सिंह सभागार में 'मैं पंजाब बोलदा हां' ओपन डिबेट रखी गई है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. अब देखना ये है कि विपक्ष के कुछ नेताओं के आरोप लगाने के बाद कितने नेता इसमें शामिल होते हैं.

India Express की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सत्तारूढ़ दल के सूत्रों के मुताबिक, किसी भी नेता ने बहस में भाग लेने के लिए सहमति नहीं दी है, जबकि AAP के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने विपक्षी नेताओं को बहाने बनाकर बहस से भागने का आरोप लगाया है.

8 अक्टूबर को सीएम भगवंत मान ने राज्य बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुनील जाखड़, सुखबीर सिंह बादल, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई लोगों को राज्य से संबंधित मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी थी.

किन मुद्दों पर होनी है बहस?

रिपोर्ट के मुताबिक भगवंत मान ने कहा था कि यह बहस बीते दिनों पंजाब में लूट और भाई-भतीजावाद, 2015 बेअदबी मामला, नदी जल-बंटवारा, कृषि और युवा कल्याण जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुद्दों को चुनने और मैनेजमेंट पर विपक्ष ने उठाया सवाल

विपक्षी दल के नेताओं ने पहले बहस के तौर-तरीकों को तय करने के लिए एक बैठक के लिए कहा था और इसे सतलज यमुना लिंक (SYL) नहर के विवादास्पद मुद्दे पर आयोजित करने के लिए भी कहा था.

शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बहस में हिस्सा नहीं लेगी.

पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि

शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बहस की रूपरेखा तय करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और इसे केवल SYL नहर मुद्दे पर केंद्रित रखा जाए. हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. AAP और सीएम अहंकारपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे नहीं चाहते कि विपक्ष बहस में हिस्सा ले.
दलजीत सिंह चीमा, SAD, प्रवक्ता

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बहस में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है, जहां सब कुछ सत्तारूढ़ दल द्वारा प्रबंधित किया जाता है. आम लोगों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लोगों की आवाज को दबाने के लिए लुधियाना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पत्रकारों से बात करते हुए SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बहस का जिक्र करते हुए कहा कि

भगवंत मान पंजाब दिवस पर राज्य की सियासत में बंटवारा पैदा करके पंजाब और यहां के नागरिकों का अपमान करना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग ने कहा कि अगर भगवंत मान SYL मुद्दे, बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर माफी मांगते हैं और एक महीने के अंदर नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और मारे गए सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार को इंसाफ दिलाने की कसम खाते हैं, तो मैं बहस में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं.

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आईडिया पंजाब के नदी जल की लूट और SYL के निर्माण पर एक बहस आयोजित करने का था…ऐसा लगता है कि आपने बहस से कुछ घंटे पहले ही टॉपिक बदल दिया है. ऐसा लगता है कि आपने कभी ऐसा नहीं किया है. पंजाब से जुड़े मुद्दों को लेकर हम काफी गंभीर हैं.

SAD नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने लुधियाना में पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती पर भी राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT