advertisement
पंजाब(Punjab) में चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने अब तक पार्टी के नाम और चिन्ह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही उन्होंने सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने जो वादे किए वे पूरे किए हैं. बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के फैसले को सही ठहराते हुए कैप्टन ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा उनके लिए सबसे अहम है.
आगे उन्होंने कहा कि, "सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मखौल उड़ाते हैं, मैं 10 साल सेना में रहा हूं. दूसरी तरफ मैं 9.5 साल पंजाब का गृह मंत्री रहा और संवेदनशील मुद्दे मेरे अधीन थे. जो एक महीने गृह मंत्री रहा वो कहता है कि वो मुझसे ज्यादा जानता है."
वहीं उन्होंने यब भी कहा, "मैं कल गृह मंत्री से मिलूंगा, मैं इस मुद्दे (किसानों के मुद्दे) पर उनसे तीन बार पहले भी मिल चुका हूं".
नई पार्टी के गठन को लेकर कैप्टन पहले ही, संकेत दे चुके थे. जहां तक पार्टी के नाम को लेकर सवाल है जिस पर कैप्टन ने अभी इंतजार करने को कहा है लेकिन उनके एक करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा कर चुके हैं कि "कैप्टन की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस का नाम शामिल होगा. जिस प्रकार ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई है, उसी प्रकार से कैप्टन भी अपनी पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द को शामिल करेंगे."
जहां तक बीजेपी के साथ गठबंधन की बात है तो इस पर कैप्टन संकेत दे चुके हैं कि वह गठबंधन के लिए तैयार हो सकते हैं अगर बीजेपी महत्वपूर्ण मुद्दों का हल निकल लें.
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन को लेकर रास्ता निकालने पर चर्चा हुई. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कई मंचों पर बताया कि कैप्टन प्रयास कर रहे हैं ऐसी खबर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined