advertisement
पंजाब में आज नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के नए सदस्यों को शपथ दिलवाई जाएगी. इस मुद्दे पर कांग्रेस में पिछले कुछ समय से लगातार मंथन चल रहा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और राहुल गांधी के बीच हुई बैठक के बाद इन नामों पर मुहर लगाई गई है.
दिल्ली से लौटने पर चन्नी ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. अब रविवार को शाम साढ़े चार बजे 15 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सात नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने पीपीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के तीन वफादारों परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नामों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. पार्टी के एक प्रमुख ओबीसी नेता संगत सिंह गिलियन, विधायक राजकुमार वेरका और गुरकीरत कोटली (पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते) के नामों को भी मंजूरी दी गई है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह के मंत्रिपरिषद में वापसी की उम्मीद है. वह पहले निवर्तमान सीएम अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री थे, लेकिन रेत खदानों के आवंटन में एक कथित घोटाले के बाद पद छोड़ दिया था.
इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पार्टी की योजना पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू, राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को हटाया जाएगा. उनमें से ज्यादातर अमरिंदर के वफादार माने जाते थे .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Sep 2021,11:51 AM IST