advertisement
मुंबई कांग्रेस नेता (Mumbai Congress leader) ने महिला सुरक्षा पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाने के राज्यपाल के अनुरोध का स्वागत किया है. देश में बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा है कि साकीनाका रेप केस (SakiNaka rape case) के बाद दूसरे राज्यों के लोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अप्रत्यक्ष रूप से निशाना बना रहे हैं.
इससे पहले साकीनाका रेप केस पर राज्यपाल की सलाह के बाद सीएम ठाकरे ने जवाब दिया था. कहा था कि मोदी-शाह को बोलकर संसद सत्र बुलवाना चाहिए. लेकिन अब सरकार में शामिल कांग्रेस नेता ने राज्यपाल का समर्थन किया है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल को लिखे गए पत्र में मुंबई कांग्रेस महा सचिव विश्वबंधु राय ने कहा कि राज्य में बढ़ते बलात्कार के मामलों पर चर्चा के लिए सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध काबिले तारीफ है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अप्रत्यक्ष रूप से "बाहरी लोग" निशाना बना रहे हैं और बलात्कार के मामलों में वृद्धि के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं.
20 सितंबर को, सीएम ठाकरे ने राज्यपाल से केंद्र सरकार से देश में प्रचलित महिला सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाने का आग्रह करने को कहा था.
राय ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में 144 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अकेले 2020 में ही 2061 बलात्कार के मामले सामने आए हैं."उन्होंने कहा, "सीएम एक क्षेत्रीय दल के अध्यक्ष हैं, इसलिए उनकी राजनीति एक विशेष क्षेत्र तक ही सीमित है. यही कारण है कि उन्होंने अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बनाया.
हाल ही में डोंबिवली बलात्कार की घटना का उदाहरण लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि रेपिस्ट किसी भी जात, धर्म और भाषा का हो उसे सिर्फ मौत की सजा होनी चाहिए. महिलाओं के खिलाफ अपराध के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए. लेकिन क्या कोई अपराधी किसी विशेष राज्य या क्षेत्र का है? अपराधी किसी जाति या धर्म के नहीं होते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined