मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'INDIA' को TMC के बाद AAP का झटका, भगवंत मान का ऐलान- पंजाब में लड़ेंगे अकेले चुनाव

'INDIA' को TMC के बाद AAP का झटका, भगवंत मान का ऐलान- पंजाब में लड़ेंगे अकेले चुनाव

India Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है, दूसरी तरफ CM मान का ये बड़ा बयान आया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>'INDIA' को TMC के बाद AAP का झटका, भगवंत मान का ऐलान- पंजाब में लड़ेंगे अकेले चुनाव</p></div>
i

'INDIA' को TMC के बाद AAP का झटका, भगवंत मान का ऐलान- पंजाब में लड़ेंगे अकेले चुनाव

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

लोकसभा चुनाव (Election 2024) से पहले इंडिया गठबंधन (India Alliance) को एक और झटका देते हुए पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार, 24 जनवरी को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सीएम मान की ये घोषणा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में TMC कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि, "देश में पंजाब बनेगा हीरो, आम आदमी पार्टी 13-0." उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, "AAP पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी."

इस महीने की शुरुआत में भगवंत मान ने अपना रुख नरम करते हुए संकेत दिया था कि कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा. इसके बाद, AAP ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया.

पार्टी नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में कहा था कि यह आगामी संसदीय चुनावों में बीजेपी को सामूहिक रूप से चुनौती देने के उद्देश्य से इंडिया ब्लॉक में चुनावी सहयोग की शुरुआत है.

बता दें कि मान ने ऐसे समय में ऐलान किया जब हाल ही में दोनों पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की खबरें सामने आ रही थीं. द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया था कि AAP का कहना है कि अगर कांग्रेस उन्हें गोवा, हरियाणा और गुजरात में सीटें देगी तो वह पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस के लिए जगह छोड़ने को तैयार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब में कांग्रेस और AAP की कैसी स्थिति है?

2019 के लोकसभा चुनाव में पांजाब की 13 सीटों में से कांग्रेस ने 40.6% वोट के साथ 8 सीटें जीती थीं और आम आदमी पार्टी ने 7.5% वोट के साथ एक सीट जीती थी. हालांकि उपचुनाव के बाद कांग्रेस के पास वर्तमान में 6 सीटें हैं और आम आदमी पार्टी के पास 2 सीटें. वहीं अकाली दल और बीजेपी के खाते में 2-2 सीटें गई थीं.

विधानसभा चुनाव 2022 की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 42.01% वोट के साथ 92 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 22.98% वोट के साथ 18 सीटें और अकाली दल ने 18.38% वोट के साथ 3 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 6.6% के साथ 2 सीटें जीतीं, निर्दलीय और बीएसपी के खाते में 1-1 सीटें जीतीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jan 2024,04:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT