ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDIA गठबंधन को झटका, ममता बनर्जी बोलीं- 'बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव'

ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा- उन्हें कम से कम मुझे बताना चाहिए था कि दीदी मैं आपके राज्य में आ रहा हूं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनावों में राज्य के अंदर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ममता बनर्जी की पार्टी TMC इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल सीएम ने कहा "सीट शेयरिंग को लेकर हमारी किसी से कोई बात नहीं हुई है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी ने कहा-''कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हराएंगे."

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बंगाल सीएम ने कहा-

''वो राज्य में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, उन्हें कम से कम मुझे बताना चाहिए था कि दीदी मैं आपके राज्य में आ रहा हूं. उन्होंने मुझे नहीं बताया. हम इंडिया ब्लॉक के साथी हैं."

INDIA ब्लॉक की मुश्किलें बढ़ीं

बता दें कि बंगाल में INDIA ब्लॉक पहले से ही सीट-बंटवारे को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही है. TMC ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जबकि पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर अपनी दो मौजूदा सीटों - बेरहामपुर और मालदा दक्षिण की पेशकश की.

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, जो बरहामपुर से पार्टी के सांसद भी हैं, ने टीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने 2019 में टीएमसी और बीजेपी के खिलाफ लड़ते हुए अपने दम पर ये सीटें जीती थीं और कांग्रेस को फिर से जीतने के लिए ममता से किसी उदारता की आवश्यकता नहीं है.

क्या रहा 2019 का चुनाव परिणाम?

2019 के चुनावों में, TMC को राज्य की कुल 42 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी को 18 सीटें मिलीं, जबकि सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×