advertisement
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अचानक अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं है कि सिद्धू ने इस्तीफा क्यों दिया. लेकिन बताया जा रहा है कि पंजाब में बड़े पदों पर हुई कुछ नियुक्तियों को लेकर सिद्धू नाराज चल रहे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में सिद्धू ने कहा है कि वो पंजाब के भविष्य के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकते हैं. हालांकि सिद्धू ने ये कहा है कि वो सिर्फ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं और कांग्रेस में बने रहेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जब सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे सिद्धू पर पूरा भरोसा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Sep 2021,03:09 PM IST