advertisement
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच एक बार फिर प्रभारी हरीश रावत की एंट्री हुई है. जिसमें उन्होंने कैप्टन को कहा है कि वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी की मदद न करें. साथ ही रावत ने कहा है कि कैप्टन को कई बार फोन किए गए, लेकिन वो बैठक में नहीं आए, इसीलिए हमने उनका कोई अपमान नहीं किया है. वहीं, कैप्टन ने कहा है कि रावत विपरीत दावे न करें, दुनिया ने मेरा अपमान देखा है.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कलह जारी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक ने पंजाब कांग्रेस से अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.
पार्टी ने इसका जिम्मा राज्य के प्रभारी हरीश रावत को दिया जिन्होंने दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक करने का हर संभव प्रयास किया. अंत में कांग्रेस को दोनों से ही हाथ धोना पड़ा.
हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस ने कभी कैप्टन का अपमान नहीं किया. पार्टी ने अब तक जो भी किया वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान के लिए और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किया है. रावत ने आगे कहा कि मैं अमरिंदर जी से कहना चाहता हूं कि पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है. आज देश के लोकतंत्र को बचाने का सवाल है, ऐसे समय में अमरिंदर सिंह से ये उम्मीद की जाती है कि वो सोनिया गांधी के साथ खड़े रहें.
इसके साथ ही हरीश रावत ने बताया कि अपने सहयोगियों और नेतृत्व से लगातार याद दिलाने के बावजूद, कैप्टन बरगदी, ड्रग्स, बिजली आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने वादों को निभाने में विफल रहे. उन्होंने कहा मैंने पांच बार कैप्टन अमरिंदर से इन मुद्दों पर बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
हरीश रावत के इस बयांन के बाद अमरिंदर सिंह ने भी अपना बयांन जारी कर कहा है कि दुनिया ने मेरा अपमान देखा है, फिर भी हरीश रावत इसके विपरीत दावे कर रहे हैं. ये अपमान नहीं तो और क्या था.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी ये पहली मुलाकात है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Oct 2021,04:37 PM IST