मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब में कांग्रेस-अकाली दल में टक्कर, ‘आप’ पर साख बचाने का दबाव

पंजाब में कांग्रेस-अकाली दल में टक्कर, ‘आप’ पर साख बचाने का दबाव

पंजाब में मुकाबला कांग्रेस के सीएम अमरिंदर सिंह और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के बीच सिमट कर रह गया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को वोटिंग होगी.
i
पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को वोटिंग होगी.
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को वोटिंग होगी. लेकिन दूसरे राज्यों से हटकर राज्य में मुकाबला कांग्रेस के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के बीच सिमट कर रह गया है. पंजाब में कांग्रेस प्रभावशाली स्थिति में है. यहां लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.

दो साल पहले सत्ता में आई है कांग्रेस

अमरिंदर सिंह दो साल पहले सत्ता में आए थे. लोकसभा चुनाव होने और इसके परिणाम का उनकी सरकार के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने का दावा करने के बावजूद भी मतदाता उनकी मध्यावधि परीक्षा के मूड में हैं.

अकाली दल के लिए भी राह आसान नहीं है. अंदरूनी कलह से अलग होकर बने टकसाली समूह से पार्टी में खलबली है. सिख मतदाताओं के बीच पवित्र धर्मग्रंथ को अपवित्र करने को लेकर नाराजगी और इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर अकाली शासन के दौरान पुलिस फायरिंग को लेकर अभी भी गुस्सा बना हुआ है.

2014 की ‘मोदी लहर’ पंजाब में नाकाम रही

साल 2014 में मोदी लहर पंजाब में नाकाम रही थी. पंजाब एकमात्र राज्य रहा जहां आम आदमी पार्टी (AAP) चार सीटें मिली थीं. AAP का आगे बढ़ना कांग्रेस की कीमत पर था. कांग्रेस 13 सीटों में से सिर्फ तीन सीट जीतने में कामयाब रही थी, जबकि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को छह सीटें मिली थीं.

AAP में उलट-पलट होने सेऔर पार्टी के ज्यादातर प्रमुख चेहरों और मौजूदा सांसद पटियाला से धर्मवीर गांधी और फतेहपुर साहिब से हरिंदर सिंह खालसा के पार्टी छोड़ने से अकाली दलऔरकांग्रेस दोनों आप की तरफ से चिंतामुक्त है. वे त्रिकोणीय लड़ाई के बजाय सीधे मुकाबले को लेकर खुश हैं. राज्य की समग्र राजनीतिक हालात को देखते हुए कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन कई तरह के समीकरणों के कारण उसे हर सीट पर कड़ी टक्कर मिलने जा रही है.

कुछ इलाकों में राज्य सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है और बीजेपी को भरोसा है कि हिंदू वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएंगे, कम से कम बड़े शहरों जैसे अमृतसर और लुधियाना में.

गरीबों के लिए पिछली सरकार की कई योजनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में अनियंत्रित ड्रग्स कारोबार पर रोक लगाने का वादा किया था जो अधूरा रहा है.

बेरोजगारी का मुद्दा केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों को कठघरे में खड़ा कर रहा है.

कई स्थानीय मुद्दे भी प्रमुखता से उठ रहे हैं. जैसे पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव के कारण सीमा व्यापार बंद होने से करीब चालीस हजार लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. सीमावर्ती गावों के किसान सीमा पर बाड़ लगने से समस्या का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके खेतों तक उनकी पहुंच मुश्किल हो गई है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 May 2019,03:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT