मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab: 117 में से सिद्धू की सीट पर सबसे कम 33% वोट, चन्नी की सीट पर 55%

Punjab: 117 में से सिद्धू की सीट पर सबसे कम 33% वोट, चन्नी की सीट पर 55%

पंजाब में साल 2017 में 76% और साल 2012 में 78% वोट पड़े थे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब में मतदान के दौरान की तस्वीर</p></div>
i

पंजाब में मतदान के दौरान की तस्वीर

null

advertisement

5 बजे तक 63% मतदान: मलेरकोटला में 72% मतदान

पंजाब में 5 बजे तक 63% मतदान हुआ. अमृतसर में 57%, बरनाला में 68%, बठिंडा में 69%, फरीदकोट में 66%, फतेहगढ़ साहिब में 67%, फाजिल्का में 70%, फिरोजपुर में 66%, गुरदासपुर में 64%, होशियारपुर में 62%, जालंधर में 58%, कपूरथला में 62%, लुधियाना में 58%, मानसा में 73%, मोगा में 59%, मलेरकोटला में 72%, पठानकोट में 63%, पटियाला में 65%, रूपनगर में 66%, एसएएस नगर में 53%, संगरूर में 70%, शहीद भगत सिंह नगर में 64%, श्री मुक्तसर साहिब में 72%, तरन तारन में 60% वोट पड़े.

सिद्धू की सीट पर सबसे कम 33% वोट

नवजोत सिंह सिद्धू की सीट अमृतसर ईस्ट पर 3 बजे तक 33% वोट पड़े. कुल 117 विधानसभा सीटों में से सबसे कम है.

कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गईं. लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया.
पीएम मोदी, उन्नाव

3 बजे तक 49% वोट: मुस्लिम बाहुल्य वाले मलेरकोटला का हाल?

पंजाब में 3 बजे तक 49% मतदान हुआ. अमृतसर में 44%, बरनाला में 53%, बठिंडा में 55%, फरीदकोट में 51%, फतेहगढ़ साहिब में 51%, फाजिल्का में 56%, फिरोजपुर में 55%, गुरदासपुर में 51%, होशियारपुर में 49%, जालंधर में 45%, कपूरथला में 48%, लुधियाना में 45%, मानसा में 56%, मोगा में 45%, मलेरकोटला में 57%, पठानकोट में 48%, पटियाला में 54%, रूपनगर में 53%, एसएएस नगर में 42%, संगरूर में 54%, शहीद भगत सिंह नगर में 50%, श्री मुक्तसर साहिब में 56%, तरन तारन में 45% वोट पड़े.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मुक्तसर में वोट डाला.

1 बजे तक 34% वोट, फाजिल्का में सबसे ज्यादा

पंजाब में 1 बजे तक 34% मतदान हुआ. अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, फाजिल्का में 40%, फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मानसा में 38%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, पटियाला में 38%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, श्री मुक्तसर साहिब में 39%, तरन तारन में 31% वोट पड़े.

पंजाब में 1 बजे तक 34% मतदान हुआ

पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे. पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगीय
भगवंत मान

शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

शरीर से जुड़े दो बच्चों की तस्वीर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरसिमरत कौर ने कहा- एक स्थिर सरकार की जरूरत

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, पंजाब की जनता और सीमावर्ती राज्य होने की वजह से यहां एक स्थिर सरकार होने की आवश्यकता है और कांग्रेस और आप यह नहीं दे सकती. चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महिने से लड़ रहे हैं. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते.

11 बजे तक 17% वोट: मुक्तसर साहिब सबसे आगे

पंजाब में 11 बजे तक 17% मतदान हुआ. अमृतसर में 15%, बरनाला में 20%, बठिंडा में 21%, फरीदकोट में 18%, फतेहगढ़ साहिब में 20%, फाजिल्का में 22%, फिरोजपुर में 19%, गुरदासपुर में 18%, होशियारपुर में 18%, जालंधर में 14%, कपूरथला में 16%, लुधियाना में 15%, मानसा में 19%, मोगा में 16%, मलेरकोटला में 22%, पठानकोट में 12%, पटियाला में 20%, रूपनगर में 19%, एसएएस नगर में 13%, संगरूर में 19%, शहीद भगत सिंह नगर में 16%, श्री मुक्तसर साहिब में 23%, तरन तारन में 15% वोट पड़े.

9 बजे त 4% मतदान: मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला में सबसे ज्यादा वोटिंग

पंजाब में 9 बजे तक 4% मतदान हुआ. अमृतसर में 4%, बरनाला में 6%, बठिंडा में 5%, फरीदकोट में 4%, फतेहगढ़ साहिब में 6%, फाजिल्का में 6%, फिरोजपुर में 6%, गुरदासपुर में 4%, होशियारपुर में 4%, जालंधर में 3%, कपूरथला में 5%, लुधियाना में 3%, मानसा में 4%, मोगा में 5%, मलेरकोटला में 8%, पठानकोट में 2%, पटियाला में 6%, रूपनगर में 6%, एसएएस नगर में 2%, संगरूर में 4%, शहीद भगत सिंह नगर में 4%, श्री मुक्तसर साहिब में 6%, तरन तारन में 3% वोट पड़े.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान जारी है, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने वोट डाला.

भगवंत मान गुरुद्वारा पहुंचे, कहा- पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे, उन्होंने कहा- ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. भी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.

भगवंत मान ने कहा, दबाव में आकर वोट न डाले

Punjab Elections : आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.

मतदान से पहले गुरुद्वारे पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, परमात्मा की मर्जी है. लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है.

पंजाब की 117 सीटों पर आज मतदान है. 1304 उम्मीदवारों के लिए 2.14 करोड़ लोग वोट करेंगे. साल 2017 में 1.92 करोड़ वोटर थे और 76.83% वोटिंग हुई थी. साल 2017 में कांग्रेस को 77, अकाली दल को 14, बीजेपी को 3 सीट मिली थी. आम आदमी पार्टी को 20 सीट मिली और 23% वोट मिले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Feb 2022,07:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT