advertisement
पंजाब में 5 बजे तक 63% मतदान हुआ. अमृतसर में 57%, बरनाला में 68%, बठिंडा में 69%, फरीदकोट में 66%, फतेहगढ़ साहिब में 67%, फाजिल्का में 70%, फिरोजपुर में 66%, गुरदासपुर में 64%, होशियारपुर में 62%, जालंधर में 58%, कपूरथला में 62%, लुधियाना में 58%, मानसा में 73%, मोगा में 59%, मलेरकोटला में 72%, पठानकोट में 63%, पटियाला में 65%, रूपनगर में 66%, एसएएस नगर में 53%, संगरूर में 70%, शहीद भगत सिंह नगर में 64%, श्री मुक्तसर साहिब में 72%, तरन तारन में 60% वोट पड़े.
नवजोत सिंह सिद्धू की सीट अमृतसर ईस्ट पर 3 बजे तक 33% वोट पड़े. कुल 117 विधानसभा सीटों में से सबसे कम है.
पंजाब में 3 बजे तक 49% मतदान हुआ. अमृतसर में 44%, बरनाला में 53%, बठिंडा में 55%, फरीदकोट में 51%, फतेहगढ़ साहिब में 51%, फाजिल्का में 56%, फिरोजपुर में 55%, गुरदासपुर में 51%, होशियारपुर में 49%, जालंधर में 45%, कपूरथला में 48%, लुधियाना में 45%, मानसा में 56%, मोगा में 45%, मलेरकोटला में 57%, पठानकोट में 48%, पटियाला में 54%, रूपनगर में 53%, एसएएस नगर में 42%, संगरूर में 54%, शहीद भगत सिंह नगर में 50%, श्री मुक्तसर साहिब में 56%, तरन तारन में 45% वोट पड़े.
पंजाब में 1 बजे तक 34% मतदान हुआ. अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, फाजिल्का में 40%, फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मानसा में 38%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, पटियाला में 38%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, श्री मुक्तसर साहिब में 39%, तरन तारन में 31% वोट पड़े.
शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, पंजाब की जनता और सीमावर्ती राज्य होने की वजह से यहां एक स्थिर सरकार होने की आवश्यकता है और कांग्रेस और आप यह नहीं दे सकती. चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महिने से लड़ रहे हैं. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते.
पंजाब में 11 बजे तक 17% मतदान हुआ. अमृतसर में 15%, बरनाला में 20%, बठिंडा में 21%, फरीदकोट में 18%, फतेहगढ़ साहिब में 20%, फाजिल्का में 22%, फिरोजपुर में 19%, गुरदासपुर में 18%, होशियारपुर में 18%, जालंधर में 14%, कपूरथला में 16%, लुधियाना में 15%, मानसा में 19%, मोगा में 16%, मलेरकोटला में 22%, पठानकोट में 12%, पटियाला में 20%, रूपनगर में 19%, एसएएस नगर में 13%, संगरूर में 19%, शहीद भगत सिंह नगर में 16%, श्री मुक्तसर साहिब में 23%, तरन तारन में 15% वोट पड़े.
पंजाब में 9 बजे तक 4% मतदान हुआ. अमृतसर में 4%, बरनाला में 6%, बठिंडा में 5%, फरीदकोट में 4%, फतेहगढ़ साहिब में 6%, फाजिल्का में 6%, फिरोजपुर में 6%, गुरदासपुर में 4%, होशियारपुर में 4%, जालंधर में 3%, कपूरथला में 5%, लुधियाना में 3%, मानसा में 4%, मोगा में 5%, मलेरकोटला में 8%, पठानकोट में 2%, पटियाला में 6%, रूपनगर में 6%, एसएएस नगर में 2%, संगरूर में 4%, शहीद भगत सिंह नगर में 4%, श्री मुक्तसर साहिब में 6%, तरन तारन में 3% वोट पड़े.
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे, उन्होंने कहा- ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. भी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.
Punjab Elections : आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, परमात्मा की मर्जी है. लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है.
पंजाब की 117 सीटों पर आज मतदान है. 1304 उम्मीदवारों के लिए 2.14 करोड़ लोग वोट करेंगे. साल 2017 में 1.92 करोड़ वोटर थे और 76.83% वोटिंग हुई थी. साल 2017 में कांग्रेस को 77, अकाली दल को 14, बीजेपी को 3 सीट मिली थी. आम आदमी पार्टी को 20 सीट मिली और 23% वोट मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Feb 2022,07:06 AM IST