advertisement
पंजाब चुनाव में वोटिंग के दौरान सोनू सूद पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. मोगा जिले के पीआरओ प्रद्भदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद की गई कार्रवाई में उनकी कार जब्त कर, उन्हें घर भेज दिया गया.
पीआरओ ने आगे बताया है कि अगर वे अपने घर से निकलते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोगा में दूसरे प्रत्याशियों द्वारा वोट खरीदे जाने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Feb 2022,01:59 PM IST