advertisement
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले जनता के लिए कई वादे किए और कई योजनाओं की घोषणा भी की है. शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति में है.
सुखबीर सिंह बादल ने वादा किया कि अगर शिरोमणि अकाली दल चुनाव में जीतकर आती है तो 400 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके साथ ट्रैक्टर और कृषि कार्यों के लिए डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की छूट देने की भी घोषणा की है.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी परिवारों के लिए 10 लाख तक का चिकित्सा बीमा भी किया जाएगा.
सुखबीर सिंह बादल ने सभी अनुसूचित जाति की छात्रवृत्तियों को फिर से शुरू करने की बात भी कही है. इसके साथ अनुसूचित जाति के छात्रों को कॉलेज स्तर तक की शिक्षा का निशुल्क बीमा भी किया जाएगा.
आगामी चुनावों के लिए वादों की घोषणा करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को हमारे सत्ता में आते साथ ही खारिज कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा का चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन अब पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विरोधी बीएसपी के साथ आगामी चुनावों में लड़ने की रणनीति बना रही है. कृषि कानूनों को लेकर पार्टी ने एनडीए से अलग होने का ऐलान किया था.
पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, वहीं 20 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी. बीएसपी को दी गई 20 सीटों में 8 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined