मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election: बठिंडा का चुनाव कैसे बना दो पुराने और कड़वे झगड़े के जंग का मैदान?

Lok Sabha Election: बठिंडा का चुनाव कैसे बना दो पुराने और कड़वे झगड़े के जंग का मैदान?

बठिंडा में चल रहा लोकसभा चुनाव पुराने और कड़वे झगड़ों को पुनर्जीवित करने का युद्धक्षेत्र बन गया है.

आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>बठिंडा में चल रहा लोकसभा चुनाव पुराने और कड़वे झगड़ों के पुनरुत्थान का युद्धक्षेत्र बन गया है जो राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से कहीं अधिक गहरे हैं.</p></div>
i

बठिंडा में चल रहा लोकसभा चुनाव पुराने और कड़वे झगड़ों के पुनरुत्थान का युद्धक्षेत्र बन गया है जो राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से कहीं अधिक गहरे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lok Sabha Poll 2024: जियोना मौरह की कहानियों से लेकर सिद्धू मूसेवाला के गानों तक, विद्रोह और बदले की लड़ाई पंजाब के मालवा क्षेत्र के परिदृश्य का अभिन्न अंग हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ये विषय मालवा की राजनीति में भी अंदर तक जमे हैं. यह खासतौर पर बठिंडा का मामला है, जो मालवा के केंद्र में स्थित है.

बठिंडा में चल रहा लोकसभा चुनाव पुराने और कड़वे झगड़ों के पुनरुत्थान का युद्धक्षेत्र बन गया है, जो राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से कहीं अधिक गहरे हैं. इस बार ये मुख्य प्रत्याशी मैदान में हैं:

  • हरसिमरत कौर बादल: तीन बार सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की बहू.

  • गुरमीत सिंह खुड्डियां: पंजाब सरकार में मंत्री, लांबी से आम आदमी पार्टी के विधायक जिन्होंने 2022 के राज्य चुनावों में प्रकाश सिंह बादल को हराया.

  • जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू: पूर्व एसएडी विधायक, अब बठिंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार.

  • परमपाल कौर: पंजाब की ब्यूरोक्रेट, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी में शामिल होने के लिए सेवा से इस्तीफा दे दिया और बठिंडा जिले में अकाली दल (बादल) के कद्दावर नेता सिकंदर सिंह मलूका की बेटी हैं.

  • लाखा सिधाना: गैंगस्टर से कार्यकर्ता और राजनेता बने, अब बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार

क्या संदर्भ है?

यह बादल परिवार का गृह क्षेत्र है. बादल गांव, जहां परिवार रहता है - श्री मुक्तसर साहिब जिले की लांबी तहसील में पड़ता है. यह बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अकाली दल के विस्तार के साथ बादल परिवार का बठिंडा और उसके आसपास के इलाकों की राजनीति में दबदबा रहा है.

पिछले 40 सालों में बठिंडा लोकसभा सीट पर 10 में से आठ बार अकाली दल के किसी न किसी गुट ने जीत हासिल की है.

इस दौरान वे केवल दो बार सीट हारे हैं. 1991 में एक बार कांग्रेस से, जिसकी निष्पक्षता विवादित है क्योंकि अधिकांश अकाली गुटों ने इसका बहिष्कार किया था. दूसरा, 1999 में कम्युनिस्टों के हाथों हार मिली, जब शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ विरोधी लहर थी, जिन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.

क्षेत्र में अकाली दल का दबदबा ऐसा है कि इस बार मैदान में उतरे पांच प्रमुख उम्मीदवारों में से प्रत्येक का किसी न किसी समय अकाली दल से जुड़ाव रहा है.

इस क्षेत्र में अकालियों का दबदबा रहा है और उनके प्रतिद्वंद्वियों ने अक्सर उन पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए डराने-धमकाने और यहां तक कि हिंसा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस चुनाव में, दो प्रमुख जगहों पर पुरानी लड़ाई है, दोनों क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रभुत्व के विभिन्न चरणों से चले आ रहे हैं.

बादलों के खिलाफ गुरमीत खुड्डियां की लड़ाई

गुरमीत खुड्डियां जत्थेदार जगदेव सिंह खुड्डियां के बेटे हैं, जो 1989 में फरीदकोट से संसद सदस्य थे. उन्होंने सिमरनजीत सिंह मान के शिरोमणि अकाली दल गुट के टिकट पर जीत हासिल की थी. जिसने उस चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

उस समय के सम्मानित नेता जगदेव खुड्डियां सांसद चुने जाने के बमुश्किल एक महीने बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. छह दिन बाद उसका शव राजस्थान फीडर नहर में मिला. उस समय पुलिस ने दावा किया था कि यह सुसाइड से हुई मौत है. लेकिन जज हरबंस सिंह राय की जांच में कहा गया कि "उनकी हत्या की गई थी."

उनके बेटे गुरमीत खुड्डियां और पार्टी प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान दोनों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि सांसद को "राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों" से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. मान समूह ने जिन प्रतिद्वंद्वियों की ओर उंगली उठाई, उनमें से एक अकाली दल का बादल गुट था.

उस दौरान पंजाब में कई अन्य टारगेट किलिंग और जबरन गायब किए जाने की तरह, जगदेव खुडियन हत्या के पीछे का रहस्य कभी नहीं सुलझ सका.

हालांकि, इसने गुरमीत खुड्डियां को बादल के खिलाफ में मजबूती से खड़ा कर दिया - पहले सिमरनजीत मान शिरोमणि अकाली दल में थे, फिर कांग्रेस में, और अंत में AAP में हैं.

2022 के विधानसभा चुनावों में खुड्डियां को आखिरकार वह जीत मिल गई, जिसके लिए वह काम कर रहे थे, जब उन्होंने प्रकाश सिंह बादल को उनके गढ़ लांबी सीट से हरा दिया. यह 2023 में उनके निधन से पहले बादल का आखिरी चुनाव भी साबित हुआ..

जगदेव सिंह खुड्डियां (कुर्ता में), गुरमीत सिंह खुड्डियां के पिता.

(गुरमीत खुड्डियां फेसबुक पेज)

इस बार खुड्डियां का मुकाबला बादल की बहू हरसिमरत कौर से है. इस चुनाव में पार्टी प्रमुख और हरसिमरत के पति सुखबीर बादल की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर है.

बठिंडा में हार से शिरोमणि अकाली दल का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर सवाल उठेंगे, जो भारत की दूसरी सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है.

हालांकि खुड्डियां के पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन एक जीत उन्हें बादलों के राजनीतिक अंत के करीब एक कदम और करीब ले जाएगी..

लक्खा सिधाना का सिकंदर सिंह मलूका से झगड़ा

गुरमीत खुड्डियां की बादलों के साथ प्रतिद्वंद्विता उस चरण में शुरू हुई, जब बादल अकाली दल के भीतर अन्य गुटों को किनारे करने की कोशिश कर रहे थे, लाखा सिधाना की दुश्मनी लगभग दो दशक बाद की है - एक ऐसा काल जब बादल पंजाब की राजनीति का पहला परिवार बन गए थे और अकाली दल पंजाब की डिफॉल्ट सत्ताधारी पार्टी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहा जाता है कि बठिंडा जिले के रामपुरा फूल के पास सिधाना गांव के रहने वाले लखवीर सिंह उर्फ लाखा सिधाना ने 2000 के दशक की शुरुआत में अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था. सिधाना ने बठिंडा जिले के शिरोमणि अकाली दल के नेता सिकंदर सिंह मलूका पर उसे गैंगस्टर बनाने का आरोप लगाया.

सिधाना ने 2018 में अकाल चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था, "अगर मैं मलूका के प्रभाव में नहीं आया होता तो मैं अपराध की दुनिया में गहराई तक नहीं जाता. मलूका ने मुझे आश्वासन दिया कि मुझे उसका समर्थन प्राप्त है."

उन्होंने उसी इंटरव्यू में दावा किया कि "वोट डलवाने" से लेकर आपराधिक गतिविधियों तक, उन्होंने उस अवधि में मलूका के आदेश पर कई "कार्य" किए और उनके बाद कई अन्य लोगों को भी ऐसा ही करने के लिए मजबूर किया गया.

कई सार्वजनिक बयानों में, लक्खा सिधाना ने सिकंदर मलूका पर युवाओं को अपराध की ओर धकेलने, उन्हें अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने और फिर उनकी उपयोगिता समाप्त होने पर उन्हें "झूठे मामलों" के तहत गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. मलूका ने इन आरोपों से इनकार किया है.

सिधाना ने 2012 में मनप्रीत बादल की नवगठित पंजाब पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रामपुरा फूल निर्वाचन क्षेत्र से मलूका के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन बुरी तरह हार गए.

मई 2013 में रामपुरा फूल के पास एक राजनीतिक बैठक में सिधाना पर हिंसक हमला हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि, सिधाना भाग निकला. लाखा सिधाना और कांग्रेस दोनों ने हमले के लिए मलूका को दोषी ठहराया, इस आरोप को मलूका ने खारिज कर दिया और इसके बजाय कांग्रेस को दोषी ठहराया.

(सुखबीर बादल के साथ सिकंदर सिंह मलूका)

(सिकंदर सिंह मलूका फेसबुक पेज)

2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सिधाना और मलूका का आमना-सामना लगभग खत्म हो गया. सिधाना कृषि संघों द्वारा गठित संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में बठिंडा जिले के मौर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे. मलूका रामपुरा फूल से मौर में शिफ्ट होने के लिए बेहद उत्सुक थे, लेकिन सुखबीर बादल ने इसे खारिज कर दिया, जिन्होंने मौर से जगमीत बराड़ को मैदान में उतारा. आखिरकार AAP ने सीट जीत ली और सिधाना शिरोमणि अकाली दल के बराड़ से आगे दूसरे स्थान पर रहे.

इस चुनाव में सिधाना का मुकाबला मलूका की पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ-साथ उनकी बेटी परमपाल कौर से है, जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

लड़ाई कहां टिकती है?

बठिंडा में जमीन पर, शिरोमणि अकाली दल कार्यकर्ताओं का दावा है कि सभी "दिल्ली पार्टियां" अकाली दल को घेरने के लिए एक साथ आ गई हैं.

अकाली दल के एक पदाधिकारी ने क्विंट हिंदी को बताया, "अकाली दल एकमात्र पंजाब-केंद्रित पार्टी है, इसलिए दिल्ली की पार्टियां इसे खत्म करना चाहती हैं. ये तीनों (आप, कांग्रेस और बीजेपी) सीट (बठिंडा) में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं."

आरोप यह है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने हरसिमरत कौर के वोटों में सेंध लगाने के लिए शिरोमणि अकाली दल से जुड़े उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

जहां तक कांग्रेस की बात है तो बठिंडा का टिकट जीत मोहिंदर सिद्धू को मिलने पर सवाल तो उठे ही थे. शुरुआत में उम्मीद थी कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग या उनकी पत्नी अमृता वारिंग इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. 2019 में राजा वारिंग ने हरसिमरत कौर को जो कड़ी टक्कर दी, उसे देखते हुए - वह शिरोमणि अकाली दल से सिर्फ 2 प्रतिशत अंक पीछे थे - यह एक स्पष्ट विकल्प होता.

विचाराधीन दूसरा विकल्प सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारना था. लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने मना कर दिया है.

जब कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को मैदान में उतारा, तो कई शिरोमणि अकाली दल समर्थकों ने उस पर आम आदमी पार्टी के गुरमीत खुड्डियां की मदद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि मलूका की बेटी परमपाल कौर को मैदान में उतारने का निर्णय सुखबीर बादल के खिलाफ "जैसे को तैसा वाला कदम" था, क्योंकि उन्होंने अमृतसर में बीजेपी के तरणजीत संधू के खिलाफ पूर्व बीजेपी विधायक अनिल जोशी को मैदान में उतारा था. पूर्व राजदूत संधू को पीएम मोदी का चुना हुआ उम्मीदवार कहा जाता है. शिरोमणि अकाली दल द्वारा एक लोकप्रिय हिंदू नेता को मैदान में उतारना संधू की संभावनाओं को नष्ट करने के कदम के रूप में देखा गया.

परमपाल कौर की एंट्री ने शिरोमणि अकाली दल में मलूका के लिए हालात जटिल बना दिए हैं. सुखबीर बादल ने उन्हें मौड़ के हलका (निर्वाचन क्षेत्र) प्रभारी के पद से हटा दिया. वह कई हफ्तों तक रामपुरा फूल या मौर दोनों में चुनाव प्रचार से दूर रहे, हालांकि वह कहते रहे हैं कि वह मजबूती से अकाली दल के साथ हैं.

इसका पूरी तरह से प्रभाव शिरोमणि अकाली दल को और अधिक घिरा हुआ महसूस कराना था. पार्टी में इस बात का साफ एहसास है कि उनका गढ़ हर तरफ से घिर चुका है.

इसी तरह, शिरोमणि अकाली दल सिधाना को ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता है जो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बहुत शोर पैदा कर रहा है और ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी विरोधी वोटों को विभाजित कर रहा है.

फिरोजपुर से मौजूदा सांसद होने के बावजूद, सुखबीर बादल ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का विकल्प चुना है और कहा जा रहा है कि वह बठिंडा में हरसिमरत कौर की जीत सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.

यह सीट सुखबीर बादल के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है और उनका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. बठिंडा में हार शिरोमणि अकाली दल के भीतर सुखबीर विरोधी तत्वों के साथ-साथ सिमरनजीत सिंह मान और अमृतपाल सिंह जैसी पंथिक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी ताकतों को प्रोत्साहित करेगी. अगर हरसिमरत जीतती हैं, तो सुखबीर बादल को यह दावा करने का मौका मिल जाएगा कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता की आखिरी हार का बदला ले लिया है.

लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी क्विंट हिंदी की पॉलिटिक्ल एनालिसिस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT