मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल पर बोले राहुल- वित्तमंत्री और PM झूठ बोलना छोड़कर JPC बनाएं

राफेल पर बोले राहुल- वित्तमंत्री और PM झूठ बोलना छोड़कर JPC बनाएं

राफेल डील को लेकर देश का सियासी तापमान पल-पल बढ़ता जा रहा है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करके अरुण जेटली पर पर्सनल कमेंट किया
i
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करके अरुण जेटली पर पर्सनल कमेंट किया
(फोटो: PTI)

advertisement

राफेल डील को लेकर देश का सियासी तापमान पल-पल बढ़ता जा रहा है. फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद के एक बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है. राफेल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करके अरुण जेटली पर पर्सनल कमेंट किया. उन्‍होंने कहा कि जेटली सच को घुमाने में माहिर हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्‍व मंत्री और हमारे प्रधानमंत्री को झूठ बोलना बंद करके JPC बनाना चाहिए, जिससे 'राफेल घोटाले' की पूरी सच्‍चाई सामने आ सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले अरुण जेटली ने राफेल डील को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया था.

राहुल पर भड़के जेटली, कहा- नहीं रद्द होगी राफेल डील

राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद मचे सियासी घमासान के बीच खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जेटली ने कहा कि राहुल गांधी के ऐसे बयानों की कोई विश्वसनीयता नहीं है. उन्‍होंने कहा कि राफेल डील 'स्कैम' नहीं है, ये भारतीय सेना की जरूरत है.

जेटली ने कहा, ''कांग्रेस ने देश के 10 साल बर्बाद कर दिए हैं. हमने देश की भलाई के लिए ये डील की है.''

राहुल सही शब्‍द चुनना सीखें: जेटली

राहुल गांधी के इस बयान पर कि ‘हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है’ जेटली ने कहा, ''मैंने पहले ही लिखा था कि आप किसी को आंख मार दो, कभी जाकर गले लगा लो... और प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना बिल्कुल सही नहीं है. आप सही शब्दों का चयन तो करना सीख लें.''

बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ्रेंच वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि राफेल डील के वक्त भारत ने फ्रांस सरकार को कहा था कि वो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को पार्टनर बनाए. इसके बाद राफेल डील विवाद को फिर हवा मिल गई और कांग्रेस समेत विपक्ष राफेल को 'घोटाला' बताते हुए पीएम मोदी को 'जिम्‍मेदार' ठहरा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Sep 2018,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT