ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल: राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, ‘देश का चौकीदार चोर है’

राहुल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अनिल अंबानी को 130 हजार करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल सौदे पर फ्रांस के उपराष्ट्रपति फ्रांंस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने तीखा बयान देते हुए कहा, “देश का चौकीदार चोर है.”

राहुल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के साथ मिलकर देश के जवानों का अपमान किया है.

फ्रांस के एक पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई रोल नहीं था. अनिल अंबानी को जो हजारों करोड़ों का करार मिला, वो नरेंद्र मोदी के कहने पर दिया गया था मतलब फ्रांस के एक पूर्व राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं. इस पर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को सफाई देना चाहिए.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

राहुल ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है. राहुल के मुताबिक पीएम मोदी हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं लेकिन राफेल पर उन्होंने अभी तक कुछ भी क्यों नहीं कहा है.

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री राफेल डील पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं? वो ओलांद के बयान पर कब जवाब देंगे? नरेंद्र मोदी ने खुद अनिल अंबानी को 130 हजार करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है. देश के लोगों की जेब से पैसा निकालकर अंबानी को दिया गया है.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने ये भी कहा कि “पीएम मोदी ने देश के युवाओं का भरोसा तोड़ा है. राफेल डील के मामले में शत प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है. इस डील पर फैसला प्रधानमंत्री ने लिया है और फायदा उसी व्यक्ति को मिला है, जो प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस गया था. देश का चौकीदार चोरी कर गया.”

यह भी पढ़ें: राफेल डील विवाद की हर एक अपडेट के लिए क्लिक कीजिए

आपको बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ्रेंच वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि राफेल डील के वक्त भारत ने फ्रांस सरकार को कहा था कि वो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को पार्टनर बनाए. जिसके बाद राफेल डील विवाद को फिर हवा मिल गई है और कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष राफेल को एक घोटाला बताते हुए पीएम मोदी को दोषी बता रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×