advertisement
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) से पहले सूबे में अपने चुनावी कैंपेन की अगुवाई करने के लिए राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को मैदान में उतारने की योजना बना रही है. सूत्रों के हवाले से मिले इस खबर को लगभग पुष्ट करते हुए राघव चड्ढा ने ट्वीट करके कहा है कि "गुजरात बदलाव चाहता है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार हूं. बीजेपी के 27 वर्षों के कुशासन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे."
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि पंजाब में AAP की जीत के अहम सूत्रधार और सह-प्रभारी पंजाब रहे राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
राघव चड्ढा ने दिल्ली और पंजाब दोनों में ही पार्टी के लिए महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और पार्टी उन्हें युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय चेहरे के रूप में भी देखती है. आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा की एंट्री के बाद गुजरात के शहरी और ग्रामीण इलाकों और युवाओं के बीच जोर शोर से उतरने की तैयारी में है.
सभी के लिए नौकरियों, मुफ्त बिजली-पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में सुधार के वादे के साथ AAP ने ग्राम प्रधानों के लिए निश्चित वेतन की भी घोषणा की है. ध्यान रहे कि ऐसे ही चुनावी वादे पार्टी के लिए पहले काम कर चुके हैं.
यह अभी तक साफ नहीं है कि गुजरात में पार्टी अपने चेहरे के रूप में किसे मैदान में उतारेगी, जहां बीजेपी पिछले तीन दशकों से अधिक समय से शासन कर रही है. CM केजरीवाल या उनके बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, जैसी रणनीति उन्होंने पंजाब में भी अपनायी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined