advertisement
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर अब चीनी मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. पीएम मोदी के चीन पर बयान को लेकर चीनी मीडिया में तमाम तरह की रिपोर्ट हैं. अब एक ऐसी ही रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक आर्टिकल शेयर करते हुए पूछा कि 'इस टकराव के बावजूद चीनी मीडिया पीएम मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?'
चीनी मीडिया में खबरों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत राहुल गांधी ने चेन्नई से छपे एक आर्टिकल को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,
बता दें कि चीन के एक बड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत चीन के साथ संघर्ष नहीं कर सकता है इसीलिए वो शांति की कोशिश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया था, “चीनी ऑब्जर्वर्स ने कहा कि मोदी राष्ट्रवादियों और कट्टरपंथियों को कड़े रुख के साथ जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो समझते हैं कि उनका देश चीन के साथ आगे और संघर्ष नहीं कर सकता है, इसलिए वो तनाव को शांत करने का प्रयास कर रहे है.”
शंघाई में Fudan यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में प्रोफेसर Lin Minwang ने अखबार से कहा,
Minwang ने कहा कि मोदी का बयान तनाव कम करने में मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पीएम के तौर पर, उन्होंने चीन पर आरोप लगाने के लिए कट्टरपंथियों के नैतिक आधार को हटा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Jun 2020,05:25 PM IST