advertisement
संसद में कामकाज न होने देने के खिलाफ उपवास कर चुके पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि मोदी संसद में आने से घबराते हैं.अगर मुझे 15 मिनट बोलने का मौका दिया जाए तो पीएम वहां खड़े नहीं रह पाएंगे. राहुल ने कहा कि संसद ठप करने का आरोप हम पर लगाया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि नीरव मोदी को बचाने के लिए यह चलने नहीं दी गई.
नई दिल्ली में संविधान बचाओ रैली में राहुल दलित वोटरों पार्टी की पैठ मजबूत करते दिखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिल में दलितों के लिए दर्द नहीं है. केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं. पुणे, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जहां भी देखें, उन्हें मारा जा रहा है. कुचला जा रहा है.
राहुल ने कहा कि देश के हरेक संवैधानिक संस्थान में संघ के लोगों को डाला जा रहा है. गरीब, दलित और महिलाओं को सुरक्षित करने वाला संविधान आज खुद खतरे में है. राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है.
दलितों के खिलाफ अत्याचारों पर मोदी की चुप्पी पर राहुल ने सवाल उठाया. मोदी के के उस नसीहत पर चुटकी लेते हुए कहा कि रविवार को पीएम ने सांसदों से कहा कि चुप हो जाओ, मीडिया को मसाला देना बंद करो. मीडिया सिर्फ हमारे मन की बात सुने. अब 2019 में जनता मोदी जी को अपने मन की बात सुनाएगी.
कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान के जरिये दलितों के बीच पैठ बनाना चाहती है. कांग्रेस शिक्षा और नौकरियों से दलितों के वंचित रहने का मुद्दा जोर-शोर से उठ कर दलित मतदाताओं को अपने पाले में करना चाहती है.
कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान में स्थानीय निकाय और जिला स्तर के पार्टी नेता शामिल होंगे. इसके अलावा वे नेता भी इसमें भाग लेंगे जो दलितों के हितों के लिए काम करते रहे हैं. अभियान के तहत कांग्रेसी नेता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता में संदेश देंगे कि कांग्रेस उनके हकों के लिए लड़ रही है.
बीते 2 अप्रैल को एससी/एसटी समुदाय के बुलाए गए भारत बंद में बड़े पैमाने पर दलित सड़कों पर उतरे थे. लिहाजा, कांग्रेस को लगता है कि दलितों की आवाज उठाकर वह अपनी खोई हुई सत्ता हासिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें - ‘राहुल गांधी एक बढ़िया शख्स हैं, मीडिया भले ही मजाक बनाता रहे’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined