advertisement
कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार, 16 दिसंबर को अपने 100वें दिन के पड़ाव पर राजस्थान के दौसा में रही. राहुल गांधी की यह यात्रा आज दोपहर करीब 22 किलोमीटर चली. दौसा में राहुल के स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी राहुल के साथ चले. यात्रा के बीच ब्रेक में राहुल ने हिमाचल के नेताओं से करीब एक घंटे तक चर्चा भी की. वहीं जयपुर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर मोदी सरकार और मीडिया को घेरा.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का गढ़ कहे जाने वाले दौसा में राहुल के साथ चल रहे पायलट के समर्थन में कई जगहों पर नारे लगे. दौसा में राहुल का आना इसलिए भी यह महत्वपूर्ण माना जा रहा था कि यहां से सचिन पायलट और उनके पिता दिवंगत राजेश पायलट, दोनों पूर्व में दौसा से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कुछ देर राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए.
राहुल गांधी ने चेतावनी दी है कि "चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है". साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर "सोए रहने" और "भारत की सीमाओं पर चीनी खतरे को अनदेखा करने" का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर जयपुर में बुलाए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये टिप्पणियां की हैं.
तो राहुल गांधी ने यह कुछ कहा है:
"चीन का खतरा बिल्कुल स्पष्ट है. मैं 2-3 साल से यह कह रहा हूं. सरकार इसे छिपाने की कोशिश और इसे नजरअंदाज कर रही है. लेकिन इस खतरे को न छिपाया जा सकेगा और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है."
"चीन की लद्दाख और अरुणाचल की तरफ पूरी तैयारी है. भारत सरकार सो रही है और इसे वो सुनना नहीं चाहती है."
"चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सिर्फ घुसपैठ का नहीं. चीन ने वहां जिस तरह के हथियार तैनात किए हैं, उससे यह साफ है. हमारी सरकार इसे छिपा रही है और शायद इसे स्वीकार नहीं कर पा रही. सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है, स्ट्रैटेजिकली काम नहीं करती. अंतरराष्ट्रीय संबंधों में वे इवेंट काम नहीं करता है, वहां शक्ति काम करती है."
सिर्फ सरकार ही नहीं, गांधी ने मीडिया पर भी चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को खुली छूट देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आगे कहा "जिस चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिसने हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया है, जो अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं ... मैंने कहा कि हिंदुस्तान की प्रेस मुझसे इस बारे में एक सवाल नहीं पूछेगी. भाई देश देख रहा है, ये न समझे की वो नहीं देख रहा".
(इनपुट- पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Dec 2022,10:54 PM IST