मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट,RSS और सर्जिकल स्ट्राइक,यात्रा के दौरान कौन से विवाद?

Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट,RSS और सर्जिकल स्ट्राइक,यात्रा के दौरान कौन से विवाद?

तमिलनाडु से शुरू हुई ये भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में लगभग 145 दिन और 3,500 किलोमीटर बाद खत्म हुई.

priya Sharma
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में &nbsp;कितने विवाद? </p></div>
i

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में  कितने विवाद?

(फोटो- Altered by quint)

advertisement

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी-शर्ट और उनकी दाढ़ी की खूब चर्चा हुई. कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में लगभग 145 दिन और 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद खत्म हो गई. इस यात्रा के दौरान कई विवाद भी हुए.

राहुल गांधी की टीशर्ट को विवाद

भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु से हुई थी. तभी से बीजेपी ने कांग्रेस व राहुल गांधी को तमाम मुद्दों पर घेरना शुरू कर दिया था. सबसे पहले बीजेपी ने राहुल गांधी की महंगी टीशर्ट पर सवाल उठाया था. बीजेपी ने कहा था कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो टीशर्ट पहनी है, उसकी कीमत कथित तौर पर 41000 रुपये है. इसपर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रुपये का सूट और 1.5 लाख रुपये के चश्मे के साथ पलटवार किया था.

खाकी का मुद्दा गर्माया

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खाकी शॉर्ट्स की एक जलती तस्वीर ट्वीट की थी, जिसके बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया. बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया शुरू हो गई, जिसने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.

'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान तमिलनाडु में एक ईसाई धर्मगुरु से मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. इसके अलावा, केरल में कोच्चि के पास एक प्रचार पोस्टर में हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की एक तस्वीर को लेकर कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. एर्नाकुलम जिला कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए जिम्मेदार कांग्रेस कार्यकर्ता को तुरंत निलंबित कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दाढ़ी को लेकर जुबानी जंग

यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर भी जुबानी जंग हुई. असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात में एक चुनावी रैली में कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं. इसपर कांग्रेस ने ट्रोल करने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी की यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में भी सियासत तेज रही. यहां सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान के बीच गठबंधन में दरार देखी गई. राहुल ने सावरकर की अंग्रेजों को दी गई दया याचिकाओं पर हमला किया था, जिसपर शिवसेना ने भी बयानबाजी की.

सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायल को कहा था गद्दार 

यात्रा के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट को 'गद्दार' कह दिया. हालांकि, इस मामले को समय रहते सुलझा लिया गया. पार्टी ने यात्रा से ठीक पहले एकता का प्रदर्शन किया.

कोविड का खतरा

जैसे ही यात्रा राजस्थान में प्रवेश की, वैसे ही कोविड का खतरा मंडराने लगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गांधी और गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाएं, अगर ये संभव न हो तो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का निर्णय लिया जाए. हालांकि गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा देख घबरा रही है और यात्रा को रोकने के लिए कोविड को बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार और बढ़ गई जब आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और इसके बाद हरियाणा में पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) दीपक कपूर यात्रा में शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि गांधी छुट्टी पर जा रहे हैं और इसीलिए उनकी भारत जोड़ो यात्रा ने दिसंबर के अंत में एक लंबा ब्रेक लिया है. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बार-बार जोशी से छुट्टी पर उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

सफेद टी-शर्ट, नो स्वेटर

उत्तर भारत की भारी सर्दी में गांधी की सफेद टी-शर्ट, नो स्वेटर लुक भी चर्चा का विषय रहा. इसपर राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में फटे कपड़ों में कांप रही तीन गरीब लड़कियों से मिलने के बाद उन्होंने मार्च के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया. तभी उन्होंने ये भी निर्णय लिया कि वे नहीं नहाएंगे और ना स्वेटर पहनेंगे.

भारत तपस्वियों का देश, BJP का Congress पर हमला

इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कांग्रेस 'तपस्या' में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी 'पूजा' का संगठन है. उन्होंने कहा कि भारत तपस्वियों का देश है, न कि 'पुजारियों' का. बीजेपी ने गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस में "फूट डालो और राज करो" का डीएनए है. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर पूछा, "तपस्या का सम्मान करें लेकिन पुजारियों का अपमान क्यों करें.

चौधरी लाल सिंह को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर वैचारिक मतभेद

कांग्रेस पार्टी के अंदर ही एक और विवाद रहा जो डोंगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (DSSP) के नेता चौधरी लाल सिंह के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के फैसले को लेकर था. इस फैसले को लेकर कांग्रेस दल के एक वर्ग ने आपत्ति जताई थी. 17 जनवरी को एक ट्विटर पोस्ट में दीपिका पुष्कर नाथ ने कहा था कि बीजेपी (BJP) के पूर्व नेता लाल सिंह को अगर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है तो पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा. दीपिका ने आरोप लगाया कि लाल सिंह 2018 में कठुआ रेप मामले में "रेपिस्टों का बचाव" करने के लिए जिम्मेदार थे. इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी सिंह की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर विरोध जताया.

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच विवाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को घेर लिया है. बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT