मेंबर्स के लिए
lock close icon

राहुल गांधी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला जन्मदिन है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
48 के हुए राहुल गांधी
i
48 के हुए राहुल गांधी
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. वो 48 साल के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये राहुल गांधी का पहला जन्मदिन है. इस बीच, दिल्ली के कांग्रेस ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

कांग्रेस ऑफिस के बाहर राहुल के बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.

देहरादून में की पढ़ाई

राहुल का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हुई. इसके बाद वो देहरादून में पढ़ने चले गए. साल 1981-83 के बीच सुरक्षा कारणों से ऐसा वक्त भी आया, जब उन्हें घर से ही पढ़ाई करनी पड़ी.

बचपन में अपने माता पिता और बहन के साथ राहुल गांधी(फोटो: Facebook)

1994 में राहुल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा से आर्ट में ग्रेजुएशन की. इसके बाद 1995 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की.

2004 में राजनीति में रखा कदम

2003 में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आने लगे थे और 2004 में उन्होंने राजनीति में कदम रख ही लिया. इसके बाद से वो अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इस सीट पर राहुल के पिता राजीव गांधी चुनाव लड़ते थे. 2006 तक राहुल किसी पद पर नहीं रहे.

24 सितंबर 2007 को राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव बने. 2013 में राहुल को उपाध्यक्ष बनाया गया और दिसंबर 2017 में राहुल अपनी मां सोनिया के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष बने. सोनिया गांधी 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रही थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jun 2018,09:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT