ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो | ये चुनावी आंकड़े मोदी को राहुल से पिछड़ता बता रहे हैं

लगातार घटती दिख रही है बीजेपी की लोकप्रियता

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक जो सोचा नहीं जाता था वो भविष्यवाणी सुनाई दे रही है. और वो ये है कि आंकड़े बताते हैं कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी एक फिसलन भरी पिच पर खेल रहे होंगे. लोकनीति-सीएसडीएस-एबीपी के एक पखवाड़े पहले जारी सर्वे में सत्ताधारी पार्टी की हार की धुंधली सी तस्वीर दिखाई दे रही थी. लेकिन उसी सर्वे की कुछ और बातें हैरान करने वाले संकेत दे रही हैं:

  • मोदी सरकार अभी तकरीबन उतनी ही अलोकप्रिय है, जितनी जुलाई 2013 में यूपीए की सरकार हुआ करती थी और इसके 9 महीने बाद, 2014 में उसकी जबरदस्त चुनावी हार हो गई. "सर्वे में जिन 15,859 लोगों की राय पूछी गई है, उनमें करीब आधे (47%) का मानना है कि मोदी सरकार इस लायक नहीं है कि उसे एक और मौका दिया जाए."
  • मुस्लिम, ईसाई और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तो बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ हैं ही, बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग भी सरकार के समर्थन/विरोध के मसले पर आधे-आधे बंटे हुए हैं.
  • पिछले 12 महीनों के दौरान, "बीजेपी की लोकप्रियता 7 परसेंटेज प्वांइट घटी है. अगर गिरावट का यही ट्रेंड जारी रहा, तो सत्ताधारी पार्टी का समर्थन अगले कुछ महीनों में गिरकर 30% से भी नीचे चला जाएगा."
  • "देश भर में चार में एक (यानी 25%) वोट" कांग्रेस की झोली में आ सकता है, जबकि पुराने यूपीए गठबंधन को देश भर में 31% वोट मिल सकते हैं.
  • ध्यान रहे कि इसमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) और एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेकुलर) जैसी कांग्रेस की नई सहयोगी पार्टियां शामिल नहीं हैं. इन्हें जोड़ दें तो इस "नए यूपीए" के वोट 11 फीसदी और बढ़ जाएंगे.
0

क्या कहते हैं उपचुनाव के आंकड़े?

अब तक ये आंकड़े मुझे हिला चुके थे. मैं बार-बार खुद से पूछ रहा था : क्या ऐसा कोई तरीका हो सकता है, जिससे इन निष्कर्षों की पुष्टि सर्वे की बजाय असली और आधिकारिक आंकड़ों से की जा सके ?

तभी मेरे दिमाग में एक बात कौंध गई. इस साल जनवरी से अब तक देश के अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में उपचुनाव हुए हैं. अगर मैं इन चुनावों में हुए मतदान के असली आंकड़ों की तुलना CSDS के सर्वे वाले आंकड़ों से करूं तो क्या निष्कर्ष निकलेगा ?

किस्मत से, दोनों आंकड़ों का टाइम पीरियड भी पूरी तरह मेल खाता है: जनवरी से मई 2018. CSDS के सर्वे में शामिल करीब 16 हजार लोगों का चयन जहां “साइंटिफिकली रैंडम” प्रक्रिया के तहत किया गया था, वहीं उपचुनाव के आंकड़े अपने आप ही “हालात की वजह से रैंडम” हो जाते हैं, क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफे में कोई “सिस्टमिक बायस” यानी पक्षपात नहीं होता.

हमारे इस "असली सैंपल" का खाका कुछ इस तरह है : दिसंबर 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद 10 लोकसभा सीटों और 21 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं. ये चुनाव 15 राज्यों में हुए हैं, जिनमें सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने 19 राजनीतिक दलों के लिए वोट डाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैरान कर देगा असल आंकड़ों और सर्वे डेटा का मेल

उप-चुनावों में हुए मतदान के असली आंकड़े और CSDS सर्वे के आंकड़े इतने ज्यादा मेल खाते हैं कि आप हैरान रह जाएंगे ! ये आंकड़े इस कहावत में नया अर्थ भर देते हैं कि हकीकत कई बार कल्पना से ज्यादा चौंकाने वाली होती है :

  • बीजेपी + सहयोगी दलों को सर्वे में 37% और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद हुए उपचुनावों में 36% वोट मिले.
  • कांग्रेस + सहयोगी दलों को सर्वे में 31% और असलियत में 32% वोट मिले.
  • बीएसपी+ सहयोगी दलों को CSDS के सर्वे में 10% और उपचुनावों में 13.3% वोट मिले.

मैं बताना चाहूंगा कि आंकड़ों की इस "शत प्रतिशत पुष्टि" से मेरा भरोसा और मजबूत हुआ और मैंने उन अनुमानों को एक बार फिर से पढ़ा, जिन्हें पहले मैं "कल्पना की उड़ान" मानकर खारिज कर रहा था, क्योंकि तब ये अनुमान मीडिया के बनाए मौजूदा माहौल के बिलकुल खिलाफ लग रहे थे. हालांकि ये अनुमान अब भी गलत या बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए साबित हो सकते हैं, लेकिन उपचुनाव में हुए मतदान के आंकड़ों को देखने के बाद इनके सच के करीब होने की संभावना बेशक बढ़ गई है :

  • मतदाताओं के समर्थन के मामले में मोदी अब राहुल से थोड़ा ही आगे हैं. उनकी 17 परसेंटेज प्वाइंट की बढ़त अब घटकर सिर्फ 10 परसेंटेज प्वाइंट रह गई है.
  • मोदी और राहुल, दोनों को पसंद करने वालों की तादाद अब 43% यानी बराबर-बराबर हो गई है. और चूंकि राहुल को नापसंद करने वालों की तादाद कम है, इसलिए उनकी "नेट लाइकेबिलिटी" यानी "पसंद किए जाने की संभावना" दरअसल मोदी से बेहतर है.
  • राहुल अपने करीब 30% "विरोधियों" को "समर्थकों" में तब्दील करने में कामयाब रहे हैं. इसके ठीक उलट, मोदी ने अपने 35% पुराने समर्थकों को विरोधियों में तब्दील कर दिया है.
  • राहुल को सबसे ज्यादा बढ़त अधेड़ और बुजुर्ग मतदाताओं के बीच मिली है (ये वो लोग हैं, जिनके बाहर निकलकर वोट डालने की संभावना ज्यादा रहती है). मोदी के समर्थन में सबसे ज्यादा गिरावट मध्य वर्ग और वंचित तबकों के बीच आई है.
  • छोटे शहरों और कस्बों के आंकड़े भी इसी ट्रेंड की पुष्टि कर रहे हैं. इन इलाकों में कांग्रेस तेजी से अपनी खोई जमीन दोबारा हासिल कर रही है. बड़े शहरों में भी उसके समर्थन में सुधार के शुरुआती रुझान दिखाई दे रहे हैं.
  • चौंकाने वाली बात ये है कि 60% से ज्यादा लोग मानते हैं कि मोदी सरकार भ्रष्ट है. 50% से ज्यादा लोगों ने नीरव मोदी के घोटाले के बारे में सुन रखा है और उनमें से दो-तिहाई लोग इस सिलसिले में की गई (या नहीं की गई) कार्रवाई से असंतुष्ट हैं.
  • दलितों और आदिवासियों के बीच कांग्रेस की रिकवरी गौर करने लायक है. इन तबकों के बीच बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस 1 से 2 परसेंटेज प्वाइंट आगे है.
  • किसान एक साल में 12 परसेंटेज प्वाइंट की तेज और चेतावनी देने वाली रफ्तार से मोदी का साथ छोड़ रहे हैं. इनका सबसे बड़ा हिस्सा गैर-कांग्रेस क्षेत्रीय दलों की तरफ गया है.
  • उत्तर भारत को छोड़ दें तो मोदी का समर्थन हर तरफ घटा है. सबसे ज्यादा गिरावट दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत में आई है. GST - यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स मोदी के गले में बंधा पत्थर बनता जा रहा है. GST से लोगों की नाराजगी जनवरी से मई के दौरान तेजी से बढ़कर 24% से 40% हो गई है.
  • और एक बात तो ऐसी है जिसका अंदाजा शायद ही किसी को रहा हो : एक भी मुद्दा ऐसा नहीं रह गया है, जिस पर अब लोग मोदी सरकार से खुश हों !
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यानी 2019 का मैदान, मुकाबले के लिए पूरी तरह खुल चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें