advertisement
क्या मोदी सरकार चुनाव से पहले पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी के ऐलान की तैयारी कर रही है? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिस तरह का चैलेंज दिया है उससे तो ऐसा ही लगता है. लेकिन राहुल की रणनीति साफ है किसी भी कीमत पर बीजेपी को कर्ज माफी का क्रेडिट नहीं लेने देंगे.
असल में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था और तीनों ही राज्यों में कांग्रेस सरकार बन गई है.
राहुल के मुताबिक पीएम मोदी के पास साढ़े चार साल का वक्त था. उनके पास दो विकल्प थे या तो किसानों का कर्जा माफ कर दें या चोरी करवा लें. अब कांग्रेस कर्ज माफी के लिए इतना दबाव डालेगी कि मानना ही पड़ेगा. हिंदुस्तान के किसानों डरो मत, घबराओ मत आपका काम होने वाला है.
राहुल गांधी की इन बातों से लगता है कि कांग्रेस को भी ये अहसास है कि बीजेपी कर्जमाफी का ऐलान कर सकती है. बीजेपी को क्रेडिट न मिले इसलिए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अगर मोदी सरकार नहीं मानी तो 2019 चुनाव में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर उतरेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के दो घंटे के अंदर कर्जमाफी का ऐलान हो गया. राजस्थान में भी जल्द ही कर्ज माफी का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वादा किया था कि दस दिन में कर्ज माफ कर देंगे लेकिन एक दिन में कर दिया इस लिहाज से उनका प्रदर्शन 10 गुना अच्छा है.
राहुल ने राफेल और अनिल अंबानी को लेकर पीएम मोदी को फिर निशाना बनाया.
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ बदलाव के लिए लगाई गई सरकार की अर्जी पर उन्होंने कटाक्ष किया...
राहुल का अंदाज साफ है अगर मोदी सरकार चुनाव से पहले किसान कर्जमाफी का ऐलान करती है तो कांग्रेस लोगों को अहसास कराएगी कि उसके दबाव की वजह से ही ऐसा हो पाया है इसलिए क्रेडिट कांग्रेस को मिलना चाहिए.
लेकिन अगर बीजेपी चुनाव से पहले कर्जमाफी का ऐलान नहीं करती तो कांग्रेस वादा करेगी कि सरकार बनी तो पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी की जाएगी.
वीडियो देखें : 2014 के बाद लोकप्रियता की ढलान पर लगातार फिसल रही है बीजेपी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Dec 2018,02:44 PM IST