साल 2014 के बाद हुए हर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैंपेनिंग के अंतिम दौर में पीएम मोदी की रैलियां रखीं. कई राज्यों में बीजेपी की ये रणनीति काम भी आई. लेकिन हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का ये 'मोदी मैजिक' फेल हो गया.
इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में पीएम मोदी ने जहां-जहां प्रचार किया, उनमें से बीजेपी 70 फीसदी विधानसभा सीटें हार गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का क्या असर रहा?
- मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने जिन हिस्सों में रैलियां की, उनमें से बीजेपी को 42.4 फीसदी सीटों पर जीत मिली
- राजस्थान में पीएम मोदी ने जिन हिस्सों में रैलियां की, उनमें से बीजेपी को 38.0 फीसदी सीटों पर सफलता मिली
- तेलंगाना में 0.5 फीसदी सीटों पर कामयाबी मिली
- छत्तीसगढ़ में मोदी मैजिक बेअसर साबित हुआ
- मिजोरम में भी मोदी मैजिक नहीं चल सका.
- पीएम मोदी ने पांचों राज्यों में कुल 30 जगहों पर 80 विधानसभा सीटों के लिए कैंपेनिंग की. इनमें से बीजेपी को 32 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि 57 सीटों पर हार हाथ लगी.
- मध्य प्रदेश और राजस्थान में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 22 रैलियां की, लेकिन यहां भी बीजेपी को 54 सीटों में से सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत मिली.
- छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी को कुल 26 सीटों पर जीत हासिल हुई. इन तीनों ही राज्यों में पीएम मोदी ने कुल 8 रैलियां की थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्य प्रदेश में किन इलाकों में मोदी मैजिक चला और कहां बेअसर रहा?
- मंदसौर, झाबुआ, रीवा में असरदार रहीं पीएम मोदी की रैलियां
- ग्वालियार, जबलपुर, इंदौर और शहडोल में भी पीएम मोदी की रैलियों का दिखा असर
- छतरपुर, विदिशा और छिंदवाड़ा में बेअसर रहीं पीएम मोदी की रैलियां
राजस्थान में कहां चला 'मोदी मैजिक', कहां रहा बेअसर?
- नागौर, भीलवाड़ा में पीएम मोदी की रैलियां वोटरों को बूथ तक लाने में कामयाब रहीं
- हनुमानगढ़, सीकर, भरतपुर, जोधपुर, सुमेरपुर, बेनेश्वर धाम, दौसा में वोटरों को नहीं रिझा सके पीएम मोदी
- अलवर, जयपुर और कोटा में कुछ हद तक वोट बीजेपी के पक्ष में रहा
इनपुट : इंडिया स्पेंड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: नरेंद्र मोदी बीजेपी छत्तीसगढ़
Published: