ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड में 13 लोगों की मौत: राहुल ने मांगा जवाब, ओवैसी बोले- अमित शाह को हटाएं

नागालैंड के मुख्यमंत्री ने कहा - उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी मामले की जांच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागालैंड (Nagaland Violence) में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान 13 आम नागरिकों की गोली लगने से मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने एक मिनी ट्रक पर फायरिंग की, जिसमें आम लोग सवार थे. इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई, घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें 7 और आम नागरिकों की मौत हुई. साथ ही असम रायफल्स के एक जवान की भी मौत हुई. अब इस बड़ी घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने उठाए सवाल, ममता ने की न्याय की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार से इस घटना पर जवाब मांगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"ये दिल दहला देने वाला है. भारत सरकार को इसका असली जवाब देना चाहिए. गृह मंत्रालय आखिर क्या कर रहा है, जब न तो आम नागरिक अपने ही देश में सुरक्षित हैं और न ही सुरक्षाबल के जवान."

राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "नागालैंड से एक दुखद खबर आई है. पीड़ित परिवारों के प्रति दिल से संवेदना, जो लोग घायल हैं उनकी जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले."

0

ओवैसी बोले- गृहमंत्री को हटाया जाए

AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को हटाने की मांग की है. ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा,

"नागालैंड में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति शोक व्यक्त करते हैं. अमित शाह को हटाया जाना चाहिए. उग्रवादी संगठनों के साथ उनके शांति समझौते धोखा देने के लिए थे. नवंबर में उग्रवादियों ने मणिपुर में 7 अधिकारियों की हत्या कर दी थी. नॉर्थ-ईस्ट में कोई शांति नहीं है, सिर्फ हिंसा है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM नेफ्यू रियो और गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया ट्वीट

इस बड़ी घटना को लेकर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी ट्वीट किया. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी निंदा की. सीएम ने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि एक उच्च स्तरीय एसआईटी मामले की जांच करेगी और कानून के हिसाब से मामले में न्याय होगा. इस दौरान उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.

गृहमंत्री अमित शाह, जिन पर इस घटना को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, उन्होंने भी नागालैंड में हुई इस घटना पर ट्वीट किया. अमित शाह ने कहा कि, "नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं, मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदना, राज्य सरकार की बनाई गई उच्च स्तरीय एसआईटी पीड़ित परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×