मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल की इफ्तार पार्टी में प्रणब समेत विपक्षी राजनेताओं का जमावड़ा

राहुल की इफ्तार पार्टी में प्रणब समेत विपक्षी राजनेताओं का जमावड़ा

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में 18 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं, विपक्षी एकता की ताकत दिखाने की कोशिश होगी

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी से गुफ्तगू करते राहुल गांधी
i
इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी से गुफ्तगू करते राहुल गांधी
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

  • राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में 18 विपक्षी दलों को न्योता
  • प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल भी पार्टी में शामिल हुए
  • विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने पार्टी में की शिरकत

दिल्ली में राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल भी पहुंचे. पार्टी में विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. सोनिया गांधी ने इस पार्टी में हिस्सा नहीं लिया, वो इलाज के लिए विदेश गई हुई हैं. इससे पहले साल 2015 में कांग्रेस की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.

विपक्ष का एक और शक्ति प्रदर्शन?

ऐसे में जब 18 विपक्षी पार्टियां इस इफ्तार पार्टी में शामिल हो रही हैं, विपक्षी एकता की ताकत दिखाने की कोशिश होगी. विपक्ष के बड़े नेताओं को बुलाया गया है. खबरों के मुताबिक, राहुल की इफ्तार पार्टी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

कर्नाटक के सीएम के शपथग्रहण और सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में भी विपक्ष अपना दमखम दिखा चुका है.(फोटो: पीटीआई)

इससे पहले कर्नाटक के सीएम के शपथग्रहण और सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में भी विपक्ष अपना दमखम दिखा चुका है.

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में 18 विपक्षी दलों को बुलाया गया है

इस रमजान की 'सबसे बड़ी' इफ्तार पार्टी अब से कुछ देर में शुरू होने जा रही है. राहुल गांधी की इस इफ्तार पार्टी में देश के 18 विपक्षी पार्टियों को बुलाया गया है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आमंत्रित हैं. खास बात ये है कि कांग्रेस 3 साल बाद इफ्तार पार्टी कर रही है.

7.21 बजे है इफ्तार का समय

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में मेहमानों को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बुलाया गया है. शाम 7 बजकर 21 मिनट पर इफ्तार का समय है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इफ्तार पार्टी में नेताओं का जमावड़ा शुरू

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल पहुंचे

इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल पहुंचे. इससे पहले प्रणब मुखर्जी के शामिल होने पर अटकलें लगाई जा रही थीं.

विपक्ष के ये नेता हैं मौजूद

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

  • सीताराम येचुरी, सीपीएम
  • कनिमोझी, डीएमके
  • दिनेश त्रिवेदी, टीएमसी
  • सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
  • डीपी त्रिपाठी,
  • शरद यादव

समाजवादी पार्टी से कोई बड़ा नेता पार्टी में मौजूद नहीं है.

नफीसा अली के साथ टीएमसी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी(फोटो: नीरज गुप्ता/ क्विंट हिंदी)

विपक्षी एकता पर क्विंट के सवाल का जवाब देते हुए टीएमसी सासंद दिनेश त्रिवेदी ने कहा:

राहुल गांधी-प्रणब मुखर्जी के बीच रोचक बातचीत

इस पार्टी में राहुल गांधी और प्रणब मुखर्जी के बीच रोचक बातचीत देखने को मिली. राहुल ने प्रणब मुखर्जी से कहा, ''क्या आपने प्रधानमंत्री का फिटनेस चैलेंज वीडियो देखा, अजीब है. इस पर प्रणब मुखर्जी ने कोई जवाब नहीं दिया. साफ है कि प्रणब मुखर्जी को अपने शब्दों की अहमियत पता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Jun 2018,06:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT