कर्नाटक में कुमारस्वामी का शपथग्रहण समारोह विपक्षी एकता के लिए ऐतिहासिक रहा. कई राज्यों में एक दूसरे को टक्कर देने वाली पार्टियों के बड़े नेता समारोह में जुटे और उनके बीच गजब का तालमेल भी दिखा. यहां मायावती-सोनिया की ऐतिहासिक जुगलबंदी देखने को मिली. साथ ही अखिलेश-मायावती, ममता बनर्जी-सीताराम येचुरी के बीच गर्मजोशी भी साफ नजर आई. कई ऐसी तस्वीरें और पल देखने को मिले जिनसे लग रहा है कि बीजेपी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होने की तैयारी में है.
आइए आपको बतातें है विपक्ष के नेताओं के बीच मेल, मुलाकात की गर्मजोशी का आंखोदेखा हाल.
- मायावती ने तकरीबन 1-2 मिनट तक सोनिया गांधी का हाथ थामे रखा. कभी सिर लड़ाते हुए तो कभी एक दूसरे का अभिवादन करती नजर आईं मायावती और सोनिया
- कभी एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले अखिलेश और मायावती की सीटिंग अरेंजमेंट पास-पास थी. एक दूसरे के बगल में बैठे अखिलेश-मायावती खुश नजर आ रहे थे. अखिलेश ने मायावती को देखते ही उनका अभिनंदन किया
- ममता से गले मिलते हुए मायावती को आपने पहले कभी देखा है? अगर इसे ऐतिहासिक न कहा जाए तो क्या कहा जाए.
- एक ही मंच पर सोनिया, राहुल, मायावती, अखिलेश, अजीत सिंह सीताराम येचुरी नजर आए.
- एक साथ फोटो खिंचाते वक्त सोनिया गांधी खुद मायावती को आगे लेकर आईं और उनके लिए जगह बनाई.
- राज्यपाल वजुभाई वाला तनाव मुक्त लग रहे थे, उन्होंने शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दीं
- 01/10अखिलेश-मायावती का ये अंदाज देखा है क्या
- 02/10
- 03/10
- 04/10
- 05/10
- 06/10
- 07/10
- 08/10
- 09/10
- 10/10
मायावती और सोनिया गांधी की गजब की जुगलबंदी
कुमारस्वामी का शपथग्रहण समारोह 2019 की सियासत के लिए सबसे बड़ी पहल के तौर पर दिख रहा है. सोनिया गांधी और मायावती की जुगलबंदी से साफ है कि आगे आने वाले दिनों में गैर-बीजेपी दलों को इकट्ठा करने में ये दोनों बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अखिलेश-मायावती के सार्वजनिक मंच पर साथ आने भी उतनी ही बड़ी घटना है. वो कहते हैं न कि केंद्र का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है ऐसे में दोनों का साथ आना ऐतिहासिक है. ममता बनर्जी और पिनराई विजयन भी एक साथ एक ही मंच पर नजर आएं
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा वीडियो यहां देखिए
शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनीतिक पार्टियों और राज्यों के ये दिग्गज शामिल हुए
- सोनिया गांधी: यूपीए अध्यक्ष
- राहुल गांधी: कांग्रेस अध्यक्ष
- शरद पवार: एनसीपी (महाराष्ट्र)
- चंद्रबाबू नायडू: TDP (आंध्र प्रदेश)
- मायावती: बहुजन समाज पार्टी (यूपी)
- अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी (यूपी)
- ममता बनर्जी: तृणमूल कांग्रेस (पश्चिम बंगाल)
- डी राजा: सीपीआई
- सीताराम येचुरी: सीपीएम
- तेजस्वी यादव: राष्ट्रीय जनता दल (बिहार)
- हेमंत सोरन: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झारखंड)
- अजित सिंह: राष्ट्रीय लोक दल (यूपी)
- शरद यादव: भारतीय ट्राइबल पार्टी
- कनिमोई: DMK (तमिलनाडु)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)