advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में इलाज करा रहे लालू यादव से मुलाकात की. चारा घोटाला मामले में दोषी लालू यादव फिलहाल इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राहुल सोमवार सुबह करीब 11 बजे एम्स पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
इस दौरान राहुल ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई.
लालू यादव को चारा घोटाला केस में दोषी ठहराया गया है. लालू झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया, जहां बीते करीब एक महीने से उनका इलाज चल रहा है.
कांग्रेस बिहार में आरजेडी की सहयोगी पार्टी है. बीते विधानसभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी थी. बाद में जेडीयू महागठबंधन से अलग हो गई और जेडीयू ने बीजेपी के साथ मलकर सरकार बना ली.
अब बिहार में आरजेडी और कांग्रेस विपक्ष में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलकर मैदान में उतर सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Apr 2018,12:17 PM IST