ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव से AIIMS में मिले उपेंद्र कुशवाहा, सियासी अटकलें तेज

पहले भी कुशवाहा को लेकर उठाए जा चुके हैं सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. गुरुवार देर रात केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एम्स जा कर लालू से मुलाकात की. कुशवाहा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इन दोनों की मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है. इससे पहले भी कुशवाहा कई बार इशारों-इशारों में एनडीए के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने इसे केवल औपचारिक मुलाकात बताया है. उनके मुताबिक, उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी हासिल की.

लालू ने फेडरल फ्रंट को नकारा

दिल्ली पहुंचने के लालू प्रसाद यादव एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फेडरल फ्रंट या थर्ड फ्रंट की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में कोई अलग से मोर्चा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक ही मोर्चे में एकजुट विपक्ष होगा.

लालू यादव बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा “नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं. पूरे बिहार में दंगे हो रहे हैं, बीजेपी ने पूरे बिहार को आग के हवाले कर दिया है.”

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने लालू को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रेफर किया था.

एम्स के एक डॉक्टर ने बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है. उन्हें गुरुवार दोपहर यहां लाया गया. उनके ब्लड में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और उनके किडनी में इंफेक्शन है.’’ उन्होंने बताया कि लालू को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है.

लालू को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत से एम्स में इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद वह ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- फेडरल फ्रंट पर बोले लालू, 2019 के लिए सिर्फ एक ही मोर्चा होगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×