मेंबर्स के लिए
lock close icon

NEET-JEE पर छात्रों के 'मन की बात' सुने सरकार : राहुल गांधी

राहुल गांधी से पहले सुब्रमण्यम स्वामी और मनीष सिसोदिया भी परीक्षाएं करवाने पर सवाल उठा चुके हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सरकार से अपील करते हुए कहा कि NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) को पोस्टपोन करने वालों की मांग पर ध्यान देना चाहिए.

बता दें NEET और JEE की परीक्षाएं सितंबर में होनी हैं. इन परीक्षाओं को कराए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं को भी सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है, कोर्ट ने कहा कि परीक्षाओं को करवाने का फैसला सरकार ही कर सकती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए. सरकार को "छात्रों के मन की बात" जरूर सुननी चाहिए.

NEET और JEE की परीक्षाएं हुईं, तो कई युवा कर सकते हैं आत्महत्या: सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इन परीक्षाओं को पोस्टपोन कराने को लेकर प्रधानमंत्री को खत लिखा है. उन्होंने खत में लिखा कि अगर दीपावली से पहले यह परीक्षाएं करवाई गईं, तो कई युवा आत्महत्या कर सकते हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, "मैंने अभी शिक्षामंत्री से बात की और उन्हें सुझाव दिया कि NEET समेत दूसरी परीक्षाओं को दीपावली के बाद करवाया जाए. सुप्रीम कोर्ट का आदेश इसमें बाधा नहीं बनेगा, क्योंकि कोर्ट ने तारीखें तय करने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है. मैं प्रधानमंत्री को अभी एक आपात खत लिख रहा हूं."

स्वामी ने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं को करवाने के लिए देश के हर हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है और इस तरह की सुविधाएं फिलहाल छात्रों को हासिल नहीं हैं. स्वामी ने खत में लिखा, "उदाहरण के लिए बॉम्बे जैसे शहर में जहां सार्वजनिक यातायात चालू नहीं है और लोगों को आसपास के इलाकों से कई बार 20 किलोमीटर और 30 किलोमीटर दूर से आना पड़ता है."

मनीष सिसोदिया ने भी परीक्षाएं रद्द करवाने की मांग की

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने 22 अगस्त को ट्वीट कर कहा, ''JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार.

मेरी केंद्र से विनती है कि (वो) पूरे देश में ये दोनों परीक्षाएं तुरंत रद्द करे और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे. अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा.''

पढ़ें ये भी: सोनिया को 23 नेताओं ने लिखा खत, कांग्रेस में बदलाव की मांग-रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT