advertisement
मध्य प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती में कैंडिडेट की छाती पर एससी/ एसटी लिखने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राहुल ने कहा कि इस घटना से बीजेपी के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छुरा घोंपा है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा:
दरअसल, मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्रदेश में धार के जिला अस्पताल में कॉन्स्टेबल कैंडिडेट के लिए हेल्थ टेस्ट चल रहा था.
राजनीतिक गलियारों में जैसे ही विरोध शुरू हुआ, वैसे ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. राज्य गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा:
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को दलित मुद्दों पर घेर रहे हैं. अभी हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में SC/ST एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में 'संविधान बचाओ' रैली की थी.
इसके अलावा राहुल गांधी ने 2 अप्रैल को SC/ST एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में दलित संगठन के भारत बंद को भी समर्थन दिया था. राहुल ने कहा था:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को दलित उत्पीड़न और संसद ठप होने के खिलाफ एक दिन का अनशन भी किया था.
राहुल गांधी ने उस दौरान कहा था, "मोदी सरकार हिंसा फैलाने का काम करती है. बीजेपी की विचारधारा देश को बांटने और दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है. हम इसके खिलाफ जिंदगी भर खड़े रहेंगे. मोदी जी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है."
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी की नजर दलित वोटरों पर जरूर होगी, ऐसे में दलितों के लिए आवाज उठाने का राहुल गांधी एक भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी एक बढ़िया शख्स हैं, मीडिया भले ही मजाक बनाता रहे’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined