advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले वाले दिन एक चैनल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग को निशाना बनाया है. राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट करके पीएम पर आरोप लगाया कि जब शहीदों के घर ‘दर्द का दरिया’ उमड़ा था, तब ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हंसते हुए दरिया में शूटिंग कर रहे थे.
गांधी ने मोदी की शूटिंग से जुड़ी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे. देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था. और वो हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे.’’
राहुल के ट्वीट को फेक न्यूज बताते हुए बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. कहा, "राहुल जी, भारत फेक न्यूज से थक चुका है. ऐसे फोटो शेयर करना बंद कीजिए, जो देश को गुमराह करता है."
बीजेपी ने आगे कहा, "शायद आपको पुलवामा हमले के बारे में पहले से जानकारी थी. लेकिन देश को इस बारे में शाम को जानकारी मिली थी. अगली बार कुछ बेहतर स्टंट कीजिए, जिसमें सैनिकों का बलिदान शामिल न हो."
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी पर 'फिल्म शूटिंग' का सबसे पहले आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और उनकी सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया है. जब पुलवामा में हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
इसके साथ ही पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल भी किए थे. उन्होंने पूछा-
इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस इनमें से कुछ सवालों का जवाब दिया था. कानून मंत्री ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पुलवामा हमले वाले दिन पीएम ऑफिशियल प्रोग्राम से रामनगर गए हुए थे. उस दिन मौसम खराब था, लेकिन हादसे की खबर सुनकर फिर भी पीएम ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और वापस आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Feb 2019,05:41 PM IST